पोखर में भतीजी और बुआ डूबीं, एक शव बरामद दूसरे की तालाश जारी

author img

By

Published : Oct 10, 2021, 6:41 PM IST

मुजफ्फरपुर में हादसा

हाल के दिनों में बिहार के अलग-अलग हिस्सों में डूबने की लगातार घटनाएं हो रही है. ज्यादातर घटनाएं मानवीय चूक के चलते हो रही हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है. पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुरः जिले में महज 24 घंटे के भीतर एक बार फिर पोखर में दो के डूबने की सूचना है. डूबने वाली दोनों लड़कियां हैं, जो आपस में भतीजी और बुआ बताई जा रही है. घटना मुजफ्फरपुर (Death due to drowning in Muzzafarpur) के मनियारी थाना क्षेत्र स्थित पकाही गांव की है. डूबने की घटना शनिवार दोपहर की है. जबकि रविवार को शव बरामद होने के बाद पुलिस ने एक मौत की पुष्टि की है. वहीं दूसरी लड़की की तालाब में खोज जारी है.

इन्हें भी पढ़ें- भक्तचरण दास के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, पैसे लेकर पद बांटने का लगाया आरोप

घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कल दोपहर में भतीजी और बुआ मवेशी के लिए घास काटने के लिए खेत में गई हुई थी. जब देर शाम तक दोनों घर नहीं लौटी तो, परिजनों ने खोजबीन शुरू की गई. ज्ञात हो कि आज सुबह गांव के कुछ लोगों ने गांव के तालाब में एक युवती के शव को देखा. सूचना पर पीड़ित के घरवाले तालाब पर पहुंचे और एक शव की पहचान अंशु कुमारी (17 वर्ष) पिता आनंदी महतो के रूप में की गई. इसके बाद परिवार के लोग, ग्रामीणों के साथ मिलकर दूसरी लापता युवती की तलाश में जुटे हुए हैं.

देखें वीडियो..

इन्हें भी पढ़ें- तेजस्वी की 'ट्रबल ही ट्रबल' पर JDU- 'बिजली पर तो बोलने का उनको कोई हक ही नहीं'

शव खोजने लिए गोताखोर और जाल की मदद ली जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवतियां तालाब में नहाने के लिए उतरी होंगी. इसी क्रम में पैर फिसलने के कारण दोनों गहरे पानी में चली गईं होंगी. इस दौरान भतीजी और बुआ डूब गई होगी. फिलहाल मामले की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. मनियारी थाना के एसआई उमाकांत सिंह ने बताया कि भतीजी और बुआ के लापता होने की जानकारी मिली थी. एक लड़की का शव तालाब से बारामद किया जा चुका है, दूसरे की तालाश जारी है. घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

नोट- आपके इलाके में नदी/तालाब में घटना की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस हेल्प लाइन नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं. साथ ही एनडीआरएफ 8541908006, एसडीआरएफ 9801598289 को मदद के लिए कॉल कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.