ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में 2 शव बरामद होने से हड़कंप, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Feb 4, 2022, 4:30 PM IST

पुलिस का कहना है कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा.

muzaffarpur
muzaffarpur

मुजफ्फरपुर: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो शव मिलने से हड़कंप मच गया है. पहला मामला जिले के गायघाट थाना इलाके का है. जहां एक पेड़ से एक बुजुर्ग का शव (Old Man Dead Body Found) लटका मिला. वहीं दूसरी घटना में खून से लथपथ स्थिति में शव मनियारी थाना क्षेत्र के माधौल में सड़क किनारे लोगों ने देखा, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

ये भी पढ़ें: 'रात दो बजे युवक को घर से बुलाकर ले गए बदमाश.. फिर गंगा घाट पर ले जाकर मारी गोली'.. जमकर हुआ बवाल

गायघाट इलाके में शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें: पटना-सासाराम पैसेंजर ट्रेन से शव बरामद, सोए अवस्था में हुई मौत

वहीं मनियारी थाना क्षेत्र में हत्या कर शव फेंके जाने के मामले में भी पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस सूत्रों की मानें तो किसी राहगीर को कहीं से लाकर उसकी हत्या कर शव यहां फेंका गया है. पुलिस शव की पहचान में जुटी है. डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने घटना को लेकर कहा कि मामला हत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा, अब तक डेड बॉडी की पहचान नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी: होटल के टॉयलेट में फंदे से लटकता मिला शव, मां ने होटल मालिक पर लगाया हत्या का आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.