ETV Bharat / state

बंदूक लेकर पढ़ाते शिक्षक का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 9:35 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 10:21 PM IST

मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा इलाके के एक व्यक्ति का बंदूक लेकर बच्चों को पढ़ाने का वीडियो वायरल हुआ है. वह पेशे से शिक्षक नहीं है. पान की दुकान चलाता है. पुलिस वीडियो की जांच कर रही है. नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने कहा है कि वीडियो की पुष्टि के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

teacher teaching with gun
बंदूक लेकर पढ़ाते शिक्षक

मुजफ्फरपुर: क्या आपने कभी किसी शख्स को बंदूक लेकर बच्चों को पढ़ाते देखा है. थोड़ा अजीब लगा होगा, लेकिन मुजफ्फरपुर में ऐसा ही वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक शख्स बंदूक के साथ बच्चों को क, ख, ग, घ...पढ़ाते नजर आ रहा है.

शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ा रहा युवक दुकानदार है. उसकी पान की दुकान है. मिठनपुरा इलाके के इस व्यक्ति का बंदूक के साथ बच्चों को पढ़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें आरोपी शख्स बच्चों को पढ़ाई के लिए कह रहा है.

बंदूक लेकर पढ़ाते शिक्षक का वीडियो.

बच्चों को दिया पढ़ने पर पैसे मिलने का लालच
बंदूक लिए होने के बावजूद वह बच्चों को डरा नहीं रहा बल्कि पढ़ाई के लिए उन्हें कई तरह के लालच दे रहा है. वह बच्चों से कहता है कि जो पढ़ाई करेगा उसे पैसे मिलेंगे, जिससे वह अपनी पसंद की टॉफी खरीद सकेगा. वीडियो सामने आते ही पुलिस एक्शन में आ गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

"वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. मिठनपुरा थाना को पूरे प्रकरण की जांच के लिए आदेश दिया है. जल्द ही वीडियो की सत्यता की पुष्टि के बाद आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी."- राम नरेश पासवान, नगर डीएसपी मुजफ्फरपुर

Last Updated :Jan 7, 2021, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.