ETV Bharat / state

पुलिस हिरासत में आरजेडी एमएलसी उम्मीदवार शंभू सिंह के 4 निजी सुरक्षा गार्ड, पूछताछ जारी

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 7:31 PM IST

मुजफ्फरपुर में एमएलसी उम्मीदवार शंभू सिंह के 4 निजी सुरक्षा गार्ड पुलिस हिरासत में (Security Guards of Shambhu Singh in Police Custody) लिए गए हैं. डीएसपी ने बताया कि 4 लोगों को आर्म्स के साथ हिरासत में लिया गया है. पूछताछ में पता चला है कि ये लोग आरजेडी कैंडिडेट के निजी सुरक्षा गार्ड हैं.

शंभू सिंह के 4 निजी सुरक्षा गार्ड पुलिस हिरासत में
शंभू सिंह के 4 निजी सुरक्षा गार्ड पुलिस हिरासत में

मुजफ्फरपुर: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) के प्रचार के बीच मुजफ्फरपुर में आरजेडी एमएलसी उम्मीदवार शंभू सिंह (RJD MLC Candidate Shambhu Singh) के 4 निजी सुरक्षा गार्ड को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सभी से हिरासत में पूछताछ की जा रही है. नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने कहा कि आदर्श आचार संहिता को पालन कराने की दिशा में ये कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: MLC Election: मुजफ्फरपुर में 4 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, JDU-RJD में कड़ी टक्कर

हिरासत में शंभू सिंह के सुरक्षा गार्ड: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में आरजेडी के एमएलसी पद के उम्मीदवार शंभू सिंह के 4 निजी सुरक्षा गार्ड को लाइसेंसी हथियार के साथ पुलिस की टीम ने हिरासत में लिया है. सभी से थाने में पुलिस पूछताछ कर रही है. डीएसपी राम नरेश पासवान ने कहा कि जांच पड़ताल के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

आदर्श आचार संहिता का पालन: इस बारे में पूछे जाने पर नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने कहा कि आदर्श आचार संहिता को देखते हुए पुलिस की टीम काम कर रही है. जिले में दो-दो चुनाव नजदीक है, इसको लेकर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराया जा रहा था. इसी दौरान 4 लोगों को आर्म्स के साथ हिरासत में लिया गया है.

पूछताछ के आधार पर होगी कार्रवाई: डीएसपी ने कहा कि सभी की जांच पड़ताल की जा रही है. पता चला है कि सभी आरजेडी उम्मीदवार के निजी सुरक्षा गार्ड हैं. वैसे सरकारी स्तर पर सभी उम्मीदवारों को सुरक्षा मुहैया कराया जा चुका है. ऐसे में जांच पड़ताल के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर में एमएलसी चुनाव (MLC Elections in Muzaffarpur) के लिए 4 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

पढ़ें: Bihar MLC Election: मैदान में सामने NDA हो या कांग्रेस उम्मीदवार, जीत RJD की ही होगी- श्याम रजक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.