ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: अलग-अलग सड़क हादसों से मचा हड़कंप

author img

By

Published : Jan 24, 2021, 5:43 PM IST

मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के जनार में दो अलग-अलग सड़क हादसों से हड़कंप मच गया. दो ट्रक आपस में टकरा गए, सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर बाल-बाल बच गए. वहीं, दूसरी दुर्घटना में ट्रक और बस आपस में टकरा गई. हादसे में कुछ यात्रियों को हल्की चोट आई है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर: जिले में इन दिनों हर ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कुहासे के कारण सड़क दुर्घटना भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र का है, जहां अलग-अलग सड़क हादसों से हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: 5वें दिन एक चिकित्सक सहित 50 लोगों को दिया वैक्सीन

एनएच-77 के जनार चौक के पास सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में घायल ड्राइवर को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-खबर का असर: कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले निजी स्कूलों से मांगा गया जवाब

वहीं, दूसरी दुर्घटना में ट्रक और मुजफ्फरपुर जा रही चंदन ट्रेवल्स की गाड़ी में टक्कर हो गई. जिसमें ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही कुछ यात्रियों को हल्की चोटें भी आई है. बहरहाल, दोनों ड्राइवर खतरे से बाहर है. दोनों का इलाज करवाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.