ETV Bharat / state

नीतीश मंत्रिमंडल में मुजफ्फरपुर के रामसूरत राय को मिली जगह, BJP कार्यालय में जश्न

author img

By

Published : Nov 16, 2020, 7:40 PM IST

Muzzaffarpur
तीश मंत्रिमंडल में मुजफ्फरपुर के रामसूरत राय को मिली जगह

मुजफ्फरपुर के औराई से बीजेपी विधायक रामसूरत राय ने आज मंत्री पद की शपथ ली है. मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद मुजफ्फरपुर में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है.

मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत हासिल होने के बाद आज नई सरकार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत कई अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली है. इसमें मुजफ्फरपुर के औराई से बीजेपी विधायक रामसूरत राय शामिल हैं. वहीं, रामसूरत राय को मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद मुजफ्फरपुर में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है.

'बीजेपी कार्यलाय में मना जश्न'
रामसूरत राय के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद मुजफ्फरपुर स्थित बीजेपी कार्यालय में भी जश्न मनाया गया, यहां बीजेपी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशियां मनाई.

देखें रिपोर्ट.

'दूसरी बार बने विधायक'
गौरतलब है कि इस बार मुजफ्फरपुर जिले की 11 विधानसभा सीटों पर भी एनडीए का काफी बेहतर प्रदर्शन रहा था, जहां औराई से विधायक चुने गए रामसूरत राय ने जिले में सबसे बड़ी जीत बीजेपी के लिए दर्ज की थी. रामसूरत राय ने भाकपा माले के आफताब आलम को लगभग 41,000 मतों से पराजित किया था. रामसूरत राय औराई से बीजेपी से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.