ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: आरपीएफ ने रेलवे टिकट दलाल को दबोचा, 18 हजार नकद और 22 ई- टिकट बरामद

author img

By

Published : Apr 12, 2023, 9:54 PM IST

मुजफ्फरपुर में बुधवार को फिर आरपीएफ ने छापेमारी कर एक रेल टिकट दलाल को गिरफ्तार (Railway ticket broker arrested in Muzaffarpur ) किया. वह मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर की आड़ में अवैध रूप से रेलवे टिकट बुक करने का धंधा चला रहा था. उसके पास से 22 रेल टिकट और 18 हजार रुपया नगद बरामद हुआ था.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में आरपीएफ ने बुधवार को भी एक दलाल को 18 हजार नकद और बाईस रेल टिकट (22 railway tickets recovered in Muzaffarpur) के साथ गिरफ्तार किया है. अभी मुजफ्फरपुर में टिकट दलालों के खिलाफ आरपीएफ अभियान चला रही है. यहां बड़े पैमाने पर रेलवे टिकट बुकिंग का धंधा जोर शोर से चल रहा है. आरपीएफ ने बुधवार को भी एक रेलवे टिकट दलाल को गिरफ्तार किया. वह मोबाइल रिपेयरिंग दुकान चलाने की आड़ में अवैध रूप से रेल टिकट बुक कराने का धंधा चला रहा था. आरपीएफ ने सकरा थाना के सरमस्तपुर स्थित विश्वकर्मा चौक स्थित एक मोबाइल मरम्मत करने वाली दुकान में छापा मारकर दुकानदार विनय कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः VIP कोटे से टिकट कंफर्म कराता था शख्स, आंध्रप्रदेश से छापा मारने पहुंची RPF.. 200 सांसदों का लेटर पैड बरामद

आरपीएफ ने 22 ई-टिकट बरामद कियाः गिरफ्तार दुकानदार के पास से आरपीएफ ने 18016 रुपया नगद और 22 ई-टिकट बरामद किया है. पूरे मामले पर मनोज कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक, नारायणपुर ने बताया कि उनके क्षेत्राधिकार में रेलवे ई टिकट का अवैध कारोबार में संलिप्त दुकान संचालकों को चिह्नित कर लगातार छापेमारी की जा रही है. उसी दौरान यह उपलब्धि हाथ लगी है. फिलहाल अवैध रूप से रेलवे टिकट बुक करने वाले संचालक से पूछताछ की जा रही है.

"उनके क्षेत्राधिकार में रेलवे ई टिकट का अवैध कारोबार में संलिप्त दुकान संचालकों को चिह्नित कर लगातार छापेमारी की जा रही है. उसी दौरान यह उपलब्धि हाथ लगी है. फिलहाल अवैध रूप से रेलवे टिकट बुक करने वाले संचालक से पूछताछ की जा रही है" - मनोज कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक

विशाखापट्टनम से आकर आरपीएफ ने की थी कार्रवाईः एक दिन पूर्व भी मुजफ्फरपुर से लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के नाम से रेलवे टिकट कंफर्म कराने वाले गिरोह का भांडाफोड़ किया गया था. साथ ही आरपीएफ ने भारी मात्रा में सांसदों के लेडर पैड भी बरामद किये थे. यह कार्रवाई विशाखापट्टनम से आई आरपीएफ की टीम ने यह कार्रवाई की थी. इसके बाद से रेलवे के पूरे महकमें में हड़कंप मच गया है और टिकट दलालों पर लगातार छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.