ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी, कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को काउंटिंग

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 10:52 PM IST

मुजफ्फरपुर में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत डाले गए वोट की मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी है. कड़ी सुरक्षा के बीच 1 अक्टूबर यानी शुक्रवार को काउंटिंग की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

Preparation for counting of votes for second phase of Panchayat elections completed in Muzaffarpur
Preparation completed for counting of votes for Panchayat elections in Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elections) शुरू हो चुका है. मुजफ्फरपुर के मड़वन और सरैया प्रखंड के 45 पंचायतों में 29 सितंबर को हुए मतदान के बाद शुक्रवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. मतगणना (Counting) के सभी परिणाम देर रात तक क्लियर हो जाएंगे. इस संबंध में डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि काउंटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

यह भी पढ़ें - मतगणना केन्द्र में लोगों पर लाठियां बरसा रही पुलिस, सवाल- मोबाइल के साथ आखिर कैसे घुसे सैकड़ों लोग?

डीपीआरओ ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मुजफ्फरपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना होगी. जिसके लिए मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है. उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र पर पारदर्शिता और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की जा रही तैयारी का विशेष रूप जायजा लिया गया. डीपीआरओ ने बताया कि दो डीएसपी रैंक के पदाधिकारी, सर्किल इंस्पेक्टर और पुलिस के जवान मतगणना केंद्र की सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त किए गए हैं. तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

देखें वीडियो

जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती की जाएगी. मतगणना को लेकर जिले में दो मतदान केंद्र बनाए गए है. जहां दूसरे चरण में हुए सरैया और मड़वन प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव के मतों की गिनती होगी. इस बार पंचायत चुनाव के नतीजे में सबसे पहले मुखिया और जिला परिषद सदस्यों के परिणाम सामने आएंगे.

डीपीआरओ के मुताबिक, बैरिकेडिंग के समय ही गुररते समय पास अनिवार्य होगा. प्रशासन द्वारा निर्गत पास होने के बाद ही बैरिकेडिंग को पार किया जा सकेगा. इसके अलावा प्रथम प्रवेश द्वार के पास मेटल डिटेक्टर से भी जांच की जाएगी. अंत में रिजर्व हॉल के पास भी जांच की प्रक्रिया से गुजरना होगा. किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा.

इतना ही जिलाधिकारी की तरफ से विजयी प्रत्याशियों को क्षेत्र में जाकर विजयी जुलूस निकालने पर भी रोक है. क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी. अगर इस तरह की सूचना मिलती है तो संबंधित प्रत्याशी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव: मुजफ्फरपुर में दूसरे चरण की वोटिंग, मतदाताओं में दिख रहा उत्साह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.