ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: ड्रग्स रैकेट का पुलिस ने किया खुलासा, भाारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : May 25, 2021, 5:23 PM IST

मुजफ्फरपुर पुलिस ने ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर: जिले में इन दिनों ड्रग्स का कारोबार बड़े पैमाने पर फल -फूल रहा है. ग्रामीण इलाकों से शहरी इलाकों तक बड़े पैमाने पर इसका कारोबार चल रहा था. पुलिस ने इसका खुलासा किया है और भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ इस कारोबार से जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने कैश भी बरामद की है.

इसे भी पढ़ें:'यास' तूफान का हवाई यात्रा पर असर, पटना एयरपोर्ट पर 21 जोड़ी उड़ानें रद्द

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
दअरसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर स्थित एक मकान में मादक पदार्थ का कारोबार चल रहा है. जिसकी जानकारी मिलते ही वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और पुलिस ने छापेमारी कर मौका ए वारदात से चार तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार हुए नशे के कारोबारियों के पास से कई तरह के नशीले ड्रग्स बरामद हुए हैं. जिसकी पहचान पुलिस नहीं कर पाई है. इसकी गुत्थी को सुलझाने के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस ने नारकोटिक्स विभाग से मदद मांगी है.

देखें ये वीडियो

इसे भी पढ़ें:बिहार: चक्रवाती तूफान यास का दिखने लगा असर, तेज हवा के साथ हो रही है बारिश

अवैध मादक पदार्थ के साथ चार गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से 28,000 रुपए नकद, 1 किलो स्मैक, 140 ग्राम उजला रंग का पाउडर, 60 ग्राम भूरे रंग का पाउडर, 250 ग्राम लाल रंग का पाउडर, इलेक्ट्रिक वेट मशीन आदि बरामद कियाा है. पकड़े गए अपराधियों की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के हितलाल सिंह और कैश आलम, वैशाली जिले के राजेश कुमार और बृजेश कुमार सिंह के रूप में की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.