ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: आलोक हत्याकांड में पुलिस को सफलता, दूसरे आरोपी की हुई गिरफ्तारी

author img

By

Published : Jan 26, 2021, 7:43 PM IST

मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी में शराब माफियाओं ने अपने ही साथी आलोक कुमार की गोली मारकर पिछ्ले साल हत्या कर शव को एक प्लास्टिक के बोरे में रखकर मकई के खेत में फेंक दिया था. मामले में हत्याकांड के दूसरे अभियुक्त रवि कुमार को फकुली ओपी अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने गिरफ्तार कर लिया.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर: जिले के कुढ़नी में शराब माफियाओं ने अपने ही साथी आलोक कुमार की गोली मारकर पिछ्ले साल हत्या कर शव को एक प्लास्टिक के बोरे में रखकर मकई के खेत में फेंक दिया था. मामले में हत्याकांड के दूसरे अभियुक्त रवि कुमार को फकुली ओपी अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने गिरफ्तार कर लिया.

हत्या का दूसरा आरोपी गिरफ्तार
घटना के संबंध में फकुली ओपी अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि 1 जुलाई 2020 को फकुली ओपी के केशरावां गांव निवासी प्रिंस कुमार ने अपने साथी वैशाली जिले के जारंग रामपुर गांव निवासी आलोक कुमार की हत्या उसी के साथियों ने कर दी थी. हत्या के क्रम में नाटकीय ढंग से बचने के लिए प्रिंस कुमार ने खुद को गोली मारकर घायल कर लिया था. पुलिस ने प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: सड़क हादसे में कारोबारी की मौत, मुआवजे की मांग पर गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

वहीं, दूसरे नामजद अभियुक्त को वैशाली जिले के वालिसपुर गांव निवासी रवि कुमार को फकुली ओपी अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया. फकुली ओपी थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य अभियुक्त केशरावां गांव निवासी प्रिंस के खिलाफ 11 दिसम्बर 2020 को चार्जशीट दाखिल कर दी थी. जिस पर हत्या का आरोप सिद्ध हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.