मुजफ्फरपुरः जिले में रेल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रेल पुलिस ने मुजफ्फरपुर से मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सीट विवाद में हुई हत्या मामले का उद्भेदन किया है. रेल पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सीट विवाद का पुलिस ने किया खुलासा
जून माह में मुजफ्फरपुर से मुम्बई को जाने वाली पवन एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सीट पर बैठने को लेकर उत्पन्न विवाद में एक युवक की पिट पिट कर हत्या कर दी गई थी. मृत युवक की पहचान अनिल कामती के रूप में की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ छपरा कचहरी रेलवे थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरु कर दिया था. रेल एसपी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मो. शमीम को सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार मो.शमीम ने बताया कि मुजफ्फरपुर से मुम्बई जाने के दौरान सीट पर बैठने को लेकर विवाद में नोखिले हथियार से हमला किया. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
आरोपी गिरफ्तार
रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले का सफल उद्भेदन कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, छपरा (कचहरी) थानाध्यक्ष को पांच हजार रुपया बतौर इनाम दिया गया है.
सीट विवाद में एक यात्री की मौत
गौरतलब है कि बीते 21 जून को पवन एक्सप्रेस से मुंबई जाने के दौरान जनरल बॉगी में सीट पर बैठने को लेकर यात्रियों के बीच मारपीट हुई थी. जिसमें एक यात्री की मौत हो गई थी.