ETV Bharat / state

शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला

author img

By

Published : Sep 4, 2019, 1:24 PM IST

मुजफ्फरपुर के नगर थानाक्षेत्र के अम्बेडकर नगर मुहल्ले में शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस से परिजनों ने हाथापाई की. ग्रामीणों ने कार्रवाई रोकने की भी कोशिश की.

police arrested

मुजफ्फरपुर: बिहार पुलिस शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए अक्सर ही कार्रवाई करती रहती है, लेकिन मंगलवार की शाम नगर थाना पुलिस को एक शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करना महंगा पड़ गया. छापेमारी के दौरान आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों से उनकी नोकझोंक भी हुई.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अम्बेडकर नगर मोहल्ले में एक घर में भारी मात्रा में शराब रखी गई है. सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची. कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. आरोपी की गिरफ्तारी के विरोध में परिजनों ने पुलिस से हाथापाई की.

police arrested
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों की भीड़

पुलिस ने मारी रेड
दरअसल, मंगलवार की शाम नगर थाना के सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के सिकंदरपुर स्टेडियम के समीप स्थित एक मकान से शराब के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. सिकंदरपुर अम्बेडकर नगर मोहल्ला स्थित बलवान के घर में भारी मात्रा में शराब होने की सूचना पर नगर थाना और सिकंदरपुर ओपी पुलिस ने छापेमारी में की.

महिला पुलिसकर्मी से हाथापाई

बहू की गिरफ्तारी का हुआ विरोध
शराब के साथ आरोपी बलवान और उसकी बहू को हिरासत में ले लिया गया. महिला की गिरफ्तारी पर मोहल्ले के लोगों ने आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया और जबरन पुलिस की गाड़ी से उतारने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाह पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर जा सकी.

Intro:मुज़फ़्फ़रपुर में शराब की सूचना पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तारी को लेकर पुलिस और शराब कारोबारीयो के बीच हुई नोकझोक,अंततः पुलिस काफी मस्कत के बाद शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार,
दरअसल मिली मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम नगर थाना के सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के सिकंदपुर स्टेडियम के समीप स्थित एक मकान से शराब के साथ दो लोगो को हिरासत में लिया गया है, दअरसल सिकंदपुर अम्बेडकर नगर मुहल्ला स्थित बलवान के घर मे भारी मात्रा में शराब होने की सूचना पर नगर थाना एवं सिकंदपुर ओपी पुलिस द्वारा छापेमारी में कई गयी,शराब के साथ बलवान और उसकी बहु को हिरासत में ले लिया गया है,महिला की गिरफ्तारी पर मुहल्ले के लोगो ने आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन करते हुए जबरन पुलिस की गाड़ी से उतारने का भी प्रयाश कियाBody:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.