ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: पिस्टल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, पूर्व से भी कई मामले दर्ज

author img

By

Published : Jul 9, 2019, 9:47 AM IST

पुलिस ने गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधर पर की है. पुलिस को इन अपराधियों की बहुत दिनों से तलाश थी. इन अपराधियों पर बाइक चोरी, चेन स्नेचिंग, लूटपाट सहित कई मामले दर्ज थे.

बदमाश

मुजफ्फरपुर: जिले में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधर पर की है. पकड़े गए अपराधियों पर बाइक चोरी सहित कई मामलों केस दर्ज है.

बरामद सामान
पुलिस को इन अपराधियों की बहुत दिनों से तलाश थी. इन अपराधियों पर बाइक चोरी, चेन स्नेचिंग, लूटपाट सहित कई मामले दर्ज थे. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से विदेशी पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस, दो मोबाइल, एक चाकू और चोरी की बाइक बरामद की है.

पिस्टल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

एसएसपी का बयान
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि इन अपराधियों की बहुत पहले से तलाश थी. पकड़े गए बदमाशों ने सकरा थाना चौक पर गोली चलाने की बात को स्वीकार भी किया है. साथ ही हाल ही में कई बाइक छिनने के आरोपों को कबूली है. बता दें कि पकड़े गए बदमाश आपराधिक छवि का है. इसके खिलाफ जिले के सकरा थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Intro:मुजफ्फरपुर में पिस्टल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार ; लूट के कई मामलों का हुआ उतभेदन।

जिले के सकरा थाना क्षेत्र के दो अपराधी गिरफ्तार किया गया है.दोनों के पास से एक पिस्टल समेत कई समान बरामाद किया गया है.साथ ही कई कांडो का उतभेदन भी हुआ है.

सकरा थाना काण्ड संख्या 337/19 (आर्म्स एक्ट) में अपराधी बादल कुमार उर्फ चंद्रमोहन और मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.दोनों को चोरी की मोटरसाइकिल, विदेशी पिस्टल,एक जिंदा गोली, दो मोबाइल और एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार अपराधकर्मी बादल ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में मतदान के समय सकरा थाना क्षेत्र के पकौड़ी चौक पर गोली चलाने की बात स्वीकार किया है.साथ ही पिस्टल का भय दिखाकर व मोटरसाइकिल से ओवरटेक करके ब्लू रंग का अपाचे छिनने की बात भी स्वीकार किया है.

बता दे कि बादल आपराधिक प्रविर्ती का है.इसके खिलाफ जिले के सकरा थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज है.इसके गिरफ्तारी से कई मामलों का भी उतभेदन हुआ है.

छापेमारी दल में पुलिस अधीक्षक(पूर्वी) गौरव पांडेय,सकरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।।
बाइट:-एसएसपी मनोज कुमारBody:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.