ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में डायरिया का प्रकोप जारी, कई बच्चे अस्पताल में हुए भर्ती

author img

By

Published : Aug 8, 2019, 9:11 PM IST

अस्पताल में भर्ती बच्चे

जिले में डायरिया का प्रकोप दिखने लागा है. बाढ़ के बाद जमा पानी से बच्चे डायरिया के शिकार हो रहे हैं. परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है.

मुजफ्फरपुर: जिले में बाढ़ आने के बाद जमा पानी से डायरिया का प्रकोप दिखने लगा है. जगह-जगह पानी जमा होने के कारण बच्चे डायरिया के शिकार हो रहे हैं. जिले के सदर अस्पताल में पांच डायरिया से ग्रसित बच्चों को भर्ती कराया गया है.

Muzaffarpur news
सदर अस्पताल मुजफ्फपुर

सदर अस्पताल में जारी है इलाज

परिजनों ने बताया कि बच्चों को अचानक उल्टी और दस्त की शिकायत पर उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टर का कहना है कि बच्चों को पानी चढ़ाया जा रहा है. जल्द ही सभी बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार होगा.

अस्पताल में भर्ती डायरिया पीड़ित बच्चे

बाढ़ के पानी के कारण बीमार हो रहे बच्चे- सिविल सर्जन

वहीं, सिविल सर्जन डॉ. शैलेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बाढ़ के पानी के कारण डायरिया की शिकायत आ रही है. इसी कारण से बच्चे बीमार हो रहे हैं. इसके बचाव के लिए कई जगहों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. डायरिया पीड़ितों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में आइसोलेशन वॉर्ड भी बनाया गया है. आशा और एएनएम की ओर से ओआरएस और जिंक का टैबलेट दिया जा रहा है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग को भी इससे अवगत करवा दिया गया है.

Muzaffarpur news
अस्पताल में भर्ती बच्चे
Intro:मुजफ्फरपुर में डायरिया का प्रकोप जारी ; कई बच्चे अस्पताल में हुए भर्ती,
डायरिया या दस्त होने पर किसी का भी दिन पूरी तरह रुक-सा जाता है.यदि आप इससे जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इसे सिर्फ आहार या दवा के द्वारा ठीक किया जा सकता है.इसके अलावा इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि डायरिया होने से इसका असर सीधे आपके शरीर के तरल पदार्थ पर पड़ता है.इसलिए अपने शरीर को पानी तथा अन्य तरल पदार्थ की आपूर्ति करते रहें.


मुजफ्फरपुर में भी बाढ़ आने के बाद डायरिया का प्रकोप दिखने लगा है.जगह जगह पानी जमा हो गया है.जिस कारण बच्चे डायरिया का शिकार हो रहे है.आज (गुरुवार) जिले के सदर अस्पताल में पाँच डायरिया से ग्रसित बच्चो को भर्ती कराया गया है.जिसमे नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड के मनीष कुमार के पुत्र जितेश व रितेश शामिल है.गोला रोड के ही मनीष कुमार की बेटी दीप माला भी डायरिया से ग्रसित है.
बता दे कि जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसहि के जय शंकर शाह की बेटी प्रिया व काजीमोहम्मद पुर थाना क्षेत्र के छाता चौक के रमेश पासवान के पुत्र विजय भी इस बीमारी के चपेट में आ गए हुए है.सभी बच्चों को अचानक से उल्टी व दश्त होने लगा.आनन फानन में परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती करवाया.जहां चिकित्सकों के द्वारा बच्चो का इलाज किया जा रहा है.

वही सिविल सर्जन डॉ शैलेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बाढ़ आने के कारण,जगह जगह जल जमाव हो गया है.जिस कारण डायरिया से बच्चे बीमार हो रहे है.सभी जगहों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है.सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है.साथ ही 10 पखवाड़ा भी बनाया गया है.आशा और एएनएम के द्वारा ओआरएस और जिंक दिया जा रहा है.स्वास्थ विभाग को भी निर्देश दिया गया है.
बाइट:-परिजन
बाइट:-सिविल सर्जन शैलेन्द्र प्रशाद सिंहBody:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.