ETV Bharat / state

Pashupati Kumar Paras: 'हम BJP के ईमानदार सहयोगी, 2024 में दो तिहाई बहुमत से बनेगी NDA की सरकार'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2023, 5:48 PM IST

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने दावा किया है कि 2024 में भी एनडीए की प्रचंड जीत होगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में लगातार तीसरी बार सरकार बनेगी. इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि वह एनडीए के साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के ईमानदार पार्टनर हैं.

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में रोजगार मेला में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि इंडिया गठबंधन से एनडीए को कोई चुनौती नहीं मिलने वाली, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के सामने विपक्ष का कोई नेता नहीं ठहरता है. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन में जितनी पार्टी शामिल है, सभी के अध्यक्ष के मन में प्रधानमंत्री बनने की लालसा है, ऐसे में कभी भी ये लोग एकजुट होकर चुनाव नहीं लड़ सकते.

ये भी पढ़ें: कौन होगा I.N.D.I.A गठबंधन का संयोजक? नीतीश कुमार ने किया खुलासा

"आज की तारीख में देश और विदेशों में प्रधानमंत्री नरेंद्र का जो कद है, उनके मुकाबले में विपक्ष बौना साबित हो रहा है. विपक्ष ने जो इंडिया नाम की नई कमिटी बनाई है, उसे हमलोग नहीं मानते हैं. यह बेमेल गठबंधन है. ये संभव नहीं है कि पूरे देश में एकमत होकर पूरा विपक्ष चुनाव लड़े. सभी विपक्षी दलों के अध्यक्ष प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. प्रधानमंत्री जी की लोकप्रियता के सामने कोई नहीं टिकता है"- पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री सह आरएलजेपी अध्यक्ष

'इंडिया बेमेल गठबंधन, कभी एकजुट नहीं होगा': केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष ने जो इंडिया गठबंधन बनाया है, वही कभी एकजुट नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि याद करिये जब पटना में पहली बैठक हुई थी, तब अरविंद केजरीवाल किस तरह बैठक से अलग होकर लौट गए थे. अजीत पवार और उनके साथी बाद में एनडीए में शामिल हो गए. ममता बनर्जी कहती हैं कि कांग्रेस और वामदलों को बंगाल में सीट नहीं देंगे. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि ये लोग देश भर में एकजुट होकर एनडीए का मुकाबला कर सकेंगे.

'हम एनडीए के ईमानदार सहयोगी': आरएलजेपी अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा कि हमलोग एनडीए का पार्ट हैं और ईमानदार सहयोगी हैं. 2024 में जब लोकसभा का चुनाव होगा, तब दो तिहाई बहुमत से देश में एनडीए की सरकार बनेगी और तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र बांटा: इससे पहले जिले के झपहा स्थित केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल केंद्र में 'रोजगार मेला' के तहत विभिन्न सैन्य बलों में नवयुक्त अभ्यर्थियों को केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने नियुक्ति पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में आठवीं बार एक साथ रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. इसके तहत मुजफ्फरपुर में भी रोजगार मेले का आयोजन हुआ. इस रोजगार मेले में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सामूहिक रूप से वीडियो कॉलिंग के जरिए सभी को संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.