ETV Bharat / state

दिवाली पर रेलवे का तोहफा, मुजफ्फरपुर-हाजीपुर डबल लाइन पर परिचालन शुरू

author img

By

Published : Oct 26, 2019, 2:57 PM IST

​​​​​​​रामदयालुनगर-हाजीपुर दोहरीकरण परियोजना के 47.72 किमी लाइन को काम को 4 फेज में पूरा किया गया है. इसके अलावा घोसवर से भगवानपुर स्टेशन के बीच बचे डबल लाइन का काम पूरा होने के बाद रेलवे पूर्वी सर्किल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त मो लतीफ खान ने नव निर्मित लाइन का निरीक्षण किया.

मुजफ्फरपुर हाजीपुर डबल लाइन का परिचालन हुआ शुरु

मुजफ्फरपुर: जिले में दीपावली के मौके पर यात्रियों को रेल प्रशासन की ओर से तोहफा मिला है. इस अवसर पर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया. वहीं भगवानपुर से घोसवर तक दोहरीकरण का काम भी पूरा कर लिया गया. जिसके बाद पूर्वी सर्किल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त मो.लतीफ खान ने लाइन का निरीक्षण करने के बाद इसका परिचालन शुरू करने का आदेश दे दिया है.

यात्रियों को दीपावली के मौके मिला तोहफा
पिछले कई दिनों से हाजीपुर रेल रूट पर काम चलने के कारण इस रुट का परिचालन बंद कर दिया गया था. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब यात्रियों की यह परेशानी कम हो गई है. गुरुवार से हाजीपुर रेल रूट की दोनों लाइनों पर परिचालन शुरू करने का आदेश दे दिया गया है. जिसके बाद से उत्तर बिहार से राजधानी पटना सहित अन्य बड़े शहरों में जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी. वहीं सोनपुर रेल मंडल के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

muzaffarpur hajipur double line
मध्य रेलवे ने दिवाली पर दिया तोहफा

दोहरीकरण लाइन का परिचालन शुरु
रामदयालुनगर-हाजीपुर दोहरीकरण परियोजना के 47.72 किमी लाइन को काम को 4 फेज में पूरा किया गया है. इसके अलावा घोसवर से भगवानपुर स्टेशन के बीच बचे डबल लाइन का काम पूरा होने के बाद रेलवे पूर्वी सर्किल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त मो लतीफ खान ने नव निर्मित लाइन का निरीक्षण किया. जांच के बाद कोई कमी ना मिलने पर अब इसका परिचालन शुरू करने का आदेश दे दिया गया. बता दें कि रामदयालुनगर से हाजीपुर की बीच 47.72 किमी लंबी रेलवे लाइन के दोहरीकरण में 3 करोड़ 67 लाख 17 हजार रुपये का खर्चा आया है.

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर डबल लाइन पर परिचालन शुरु
Intro:दीपावली पर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर -मुजफ्फरपुर रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य पूरा कर यात्रियों को बड़ी तोहफा दिया है । भगवानपुर से घोसवर तक दोहरीकरण का काम पूरा कर लिया गया । पूर्वी सर्किल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त मो लतीफ खान ने नव निर्मित लाइन का निरीक्षण के बाद डबल लाइन पर परिचालन शुरू करने का आदेश दे दिया ।


Body:हाजीपुर रेल रूट की दोनों लाइनों पर अब ट्रेनें दौड़ने लगेंगी । इससे उत्तर बिहार से राजधानी पटना सहित अन्य बड़े शहरों में जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी । सोनपुर रेल मंडल के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है । गुरुवार से दोनों लाइनों पर परिचालन शुरू करने का आदेश दे दिया गया है । रामदयालुनगर हाजीपुर दोहरीकरण परियोजना की 47.72 किमी लाइन के काम को चार फेज में पूरा किया गया है। घोसवर से भगवानपुर स्टेशन के बीच बचे डबल लाइन का काम पूरा होने के बाद रेलवे पूर्वी सर्किल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त मो लतीफ खान ने नव निर्मित लाइन का निरीक्षण के बाद डबल लाइन पर परिचालन शुरू करने का आदेश दे दिया ।
पीटीसी


Conclusion:रामदयालुनगर से हाजीपुर की बीच 47.72 किमी लंबी रेलवे लाइन के दोहरीकरण में 367.17 करोड़ की लागत आयी है । इस परियोजना को चार फेज़ में पूरा किया गया है ।पहला फेज 5.2 किमी हाजीपुर से घोसवर लाइन का दोहरीकरण हुआ । यह दिसंबर 2016 में पूरा हुआ । दूसरा फेज रामदयालुनगर से कुढ़नी रेलखंड तक 14 किमी का दोहरीकरण अप्रैल 2018 में पूरा किया गया । तीसरा फेज़ में कुढ़नी से भगवानपुर तक 14 किमी का काम अप्रैल 2019 में पूरा हुआ । चौथा फेज़ भगवानपुर से घोसवर तक 14.5किमी का 23 अक्टूबर 2019 को पूरा हुआ ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.