ETV Bharat / state

नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने सुनी जनता की समस्याएं, बोले- 'ऑन द स्पॉट होगी कार्रवाई'

author img

By

Published : Feb 22, 2020, 8:34 PM IST

जिले में नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता दरबार लगाई. मौके पर सैकड़ों लोगों ने मंत्री से जनफरियाद सुनाई. इसके बाद मंत्री ने अधिकारियों को जल्द ठोस पहल करने के आदेश दिए.

नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा
नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा

मुजफ्फरपुर: जिले में नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने अपने विधान सभा क्षेत्र के लकड़ी ढाही स्थित राजनारायण सिंह इंटर कॉलेज मैदान में जनता दरबार लगाया. मौके पर नगर विकास विभाग के अधिकारी समेत शहर के मेयर डिप्टी और मेयर उपस्थित रहे.

लोगों ने सुनाई जनसमस्या
इस दौरान शहर के वार्ड संख्या 14,15,16,17 के लोगों ने अपनी समस्याओं से मंत्री सुरेश शर्मा को अवगत कराया. लोगों ने सड़क, पेयजल और वृद्धा पेंशन को लेकर मंत्री से शिकायत की. वहीं, मंत्री सुरेश शर्मा ने जनता दरबार में उपस्थित अधिकारियों को जल्द से जल्द मामाले पर ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गौरतलब है कि इस साल विधानसभा चुनाव होने है. इसको लेकर सभी सियासी दल अभी से ही तैयारी में जुट गई है. बता दें कि नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता दरबार लगाया है. मौके पर उन्होनें सैकड़ों लोगों की फरियादें सुनी और तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए.

जनता दरबार में उपस्थित लोग
जनता दरबार में उपस्थित लोग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.