ETV Bharat / state

कोविड-19 टीका की सुरक्षा को लेकर औराई PHC में बैठक

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 5:05 PM IST

covid 19 vaccine in muzaffarpur
covid 19 vaccine in muzaffarpur

बिहार में 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण के लिए 300 केंद्र बनाए गए थे. प्रत्येक केंद्र पर 100 लोगों का टीकाकरण किया गया.

मुजफ्फरपुर: औराई पीएचसी में अहम बैठक की गई. इसमें कोविड-19 इंजेक्शन की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ और थानाध्यक्ष सभी लोगों ने वैक्सीन देने की तैयारी पूरी करने के लिए कहा. उन्होंने आश्वासन दिया कि सुरक्षा को लेकर कोई परेशानी नहीं आएगी.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश
बैठक की अध्यक्षता औराई पीएचसी पदाधिकारी राजेश कुमार ने किया. इस दौरान कोविड-19 वैक्सीन देने की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही सभी को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए. सिक्योरिटी इंचार्ज गोविंद शाही को उनकी भूमिका के बारे में बताया गया. साथ ही उन्हें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए.

कोरोना के खिलाफ लड़ाई शुरू
बता दें कि 16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई शुरू हो गई. सभी राज्यों में शनिवार से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत कर दी गई. केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.