ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में वकील के बेटे की हत्या, शव निर्माणाधीन मकान में फेंका

author img

By

Published : Jul 23, 2021, 10:33 AM IST

अहियापुर थाना क्षेत्र के शहवाजपुर मुहल्ले के एक निर्माणाधीन मकान से एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान शहवाजपुर अम्बेडकर मुहल्ला निवासी अभिनव उर्फ गौतम के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

murder
murder

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur) जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के शहवाजपुर मुहल्ले के एक निर्माणाधीन मकान से एक युवक का शव बरामद (Youth Found Dead) किया गया. शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान शहवाजपुर अम्बेडकर मुहल्ला निवासी प्रकाश झा के 21 वर्षीय पुत्र अभिनव उर्फ गौतम के रूप में हुई है. प्रकाश झा पेशे से वकील है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: चमकी बुखार से पीड़ित 3 बच्चे SKMCH में भर्ती, आकड़ा 50 के पार

घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना प्रभारी सुनील कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच (SKMCH) भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार मृतक अभिनव बुधवार को सब्जी खरीदने के लिए जीरोमाइल गया था. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी काफी तलाश की. कहीं कोई जानकारी नहीं मिलने पर अहियापुर थाने में इसकी शिकायत की गयी. वहीं, आज उसका शव बरामद किया गया.

अहियापुर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि निर्माणाधीन मकान से युवक का शव बरामद किया गया है. प्रथम दृष्टया में हत्या का मामला प्रतीत होता है. मामले की छानबीन की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.