ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 7:16 PM IST

मुजफ्फरपुर में पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि हाल में ही कुख्यात अपराधी बिस्मिल जेल से छूटा था.

husband shot and killed his wife
husband shot and killed his wife

मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के पक्की सराय चौक में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बिस्मिलाह का पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. हाल ही में जेल से छूटे कुख्यात अपराधी बिस्मिलाह ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. और पत्नी को गोली मारने के बाद अपराधी घर से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें- बस-टेंपो में अश्लील गाना बजाया तो परमिट होगा रद्द, परिवहन विभाग का फैसला

पत्नी की गोली मारकर हत्या
मिली जानकारी के अनुसार हमेशा पति पत्नी के बीच घरेलू विवाद और मारपीट होते रहता था. आज भी हत्या से पूर्व दोनो में जमकर लड़ाई हुई थी. इसी दौरान कुख्यात बिस्मिलाह ने अपनी पत्नी को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या

अपराधी पति फरार
वहीं घर में हुई गोलीबारी की घटना पर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.