ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः कूड़ा डंपिंग यार्ड में लगी आग, जहरीली धुएं से कई लोग हुए बेहोश

author img

By

Published : May 10, 2021, 8:22 PM IST

एनएच-57 किनारे निगम के द्वारा फेंके गए कचरे की ढेर में अचानक आग लग गई. काफी दूर तक फैले कचरे में लगी आग से उसे धुएं ने एनएच पर चल रहे राहगीरों को काफी परेशानियों किया. कई लोग बेहोश भी हो गए.

muzaffarpur
muzaffarpur

मुजफ्फरपुरः जिले में नगर निगम की गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच-57 सदातपुर के पास स्मोक चैम्बर में तब्दील हो गया है. नगर निगम के कूड़ा डंपिंग यार्ड में लगे आग की वजह से मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोर लाइन रविवार देर शाम से स्मोक चैम्बर में तब्दील हो गया.

ये भी पढ़ेंः बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?

इसकी चपेट में आने से कई राहगीर बेहोश हो गए हैं. आनन-फानन में कांटी थर्मल पॉवर की सीआईएसएफ अग्निशमन की टीम को आग बुझाने एव राहत के काम में लगाई गई.

दरअसल, एनएच-57 किनारे निगम के द्वारा फेंके गए कचरे की ढेर में रविवार की शाम अचानक आग लग गई. काफी दूर तक फैले कचरे में आग लगने से धुएं से एनएच पर चल रहे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बता दें कि नगर निगम द्वारा पिछले कई महीनों से यहां कचरा डंप किया जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.