ETV Bharat / state

VIDEO: मुजफ्फरपुर में बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, एक बार फिर से बाढ़ जैसे हालात

author img

By

Published : Aug 21, 2021, 7:20 PM IST

Muzaffarpur flood
Muzaffarpur flood

मुजफ्फरपुर में बागमती नदी (Bagmati River) के साथ ही मानुषमारा और लखनदेई नदियां भी उफान पर हैं. कटरा और औराई में बाढ़ ने फिर से दस्तक दे दी है. दर्जनों गांव जलमग्न हो चुके हैं. कई पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट गया है. पढ़िए पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक और बागमती के बाद अब मानुषमारा और लखनदेई नदी (Lakhandei River) भी उफान पर है. इन नदियों ने औराई और कटरा में तबाही मचाना शुरू कर दिया है. दरअसल मुजफ्फरपुर में भारी बारिश के बाद जिले के कई इलाकों में एक बार फिर बाढ़ (Muzaffarpur flood) ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: सैलाब में गांव बने टापू, लोगों को नहीं मिल रही सरकारी मदद

बाढ़ प्रभावित गांव में आवागमन का साधन नाव बन चुकी है. आलम ये है कि ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर पानी की तेज धारा के बीच सफर करना पड़ रहा है. फिलहाल प्रखंड की 14 पंचायत के लाखों लोगों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है.

देखें वीडियो

जिले के औराई और कटरा प्रखंड में बागमती जहां भारी तबाही मचा रही है. वहीं इस इलाके की छोटी नदियां मानुषमारा और लखनदेई नदी भी इलाके में तबाही मचाने लगी है. वहीं बागमती नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बाढ़ के कारण सड़कें कट गई हैं और आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है.

सड़कों पर सैलाब की तरह पानी बह रहा है. बाढ़ के कारण बेनीबाद -रुन्नीसैदपुर मुख्य मार्ग पर बकुची के निकट सड़क को बागमती नदी ने तहस-नहस कर दिया है. वहीं कटरा प्रखंड मुख्यालय से कई पंचायतों का संपर्क पूरी तरह टूट चुका है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इस इलाके में लखनदेई नदी और मानुषमारा नदी भी भारी तबाही मचा रही है. किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है. इलाके में सैकड़ों एकड़ में लगी फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है. वहीं प्रस्तावित नेशनल हाईवे के डायवर्जन पर पानी चढ़ जाने की वजह से नाव से आवागमन के सिवाय दूसरा कोई रास्ता नहीं है.

इस दौरान लोगों ने बताया कि इलाके में बाढ़ से हालात बेहद भयावह है. लेकिन सरकारी मदद अब तक नहीं मिली है. घर से लेकर दुकानें और फसलें पूरी तरीके से तबाह हो गई है. गौरतलब है कि बीते महीने भी बाढ़ ने इस इलाके में भयंकर तांडव मचाया था और एक बार फिर बाढ़ ने तबाही मचाया है. एक ही साल में दो दो बार बाढ़ ने इलाके में भयंकर तबाही मचाई है.

बता दें कि बकुची, पतारी, अंदामा, गंगिया और दक्षिणी बेरई के लोग सड़कों पर झोपड़ीनुमा घर बनाने के रहने को विवश हैं. उधर औराई के बभंनगामा गांव के अंदर भी पानी प्रवेश कर चुका है. जिसके कारण लोग बांध के किनारे जीवन बसर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Flood in Muzaffarpur: मिल्की डायवर्सन पर चढ़ा बाढ़ का पानी, मुजफ्फरपुर-शिवहर रोड बंद

यह भी पढ़ें- Flood in Muzaffarpur: बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी, बाढ़ के त्रासदी से पलायन शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.