ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: फाइनेंस कंपनी से लूट मामले में 5 अपराधी गिरफ्तार, 3 लाख रुपए बरामद

author img

By

Published : Feb 22, 2020, 7:17 PM IST

उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी से हुए लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट की रकम सहित हथियार और बाइक भी बरामद हुए हैं.

Muzaffarpur
Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर: पुलिस ने सरैया में उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी से हुए लूट मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट में शामिल पांच अपराधियों को लूट की 3 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं.

दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना थी कि सरैया थाना क्षेत्र के पोखरैरा में कुछ बदमाश लूट की साजिश रच रहे हैं. जिसके बाद सिटी एसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर बदमाशों को धर दबोचा.

Muzaffarpur
अपराधियों के पास से लूट की रकम और हथियार भी बरामद हुए हैं

18 फरवरी को हुई थी लूट
पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी से लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. इनके पास से लूट में इस्तेमाल की गई बाइक और हथियार भी बरामद हुए हैं. बता दें कि 18 फरवरी को दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने हथियार के बल पर उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी से करीब सात लाख रुपये लूट लिए थे.

पेश है रिपोर्ट

ये अपराधी हुए हैं गिरफ्तार
एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में हरिशंकर पांडेय, कामेश्वर राय, कनक कुमार, मुकेश पाठक और कारण कुमार शामिल हैं. इसके पास से 3 देसी कट्टा, 1 पिस्टल, 7 गोली, 1 मैगजीन, 5 मोबाइल, 4 बाइक और लूट के 3 लाख 21 हजार 600 रुपये बरामद हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.