ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: जमीन विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर में जमीन विवाद को लेकर एक बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने एनएच-28 पर आगजनी की.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 6:53 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है. हत्या के विरोध में परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों बवाल काटा. उन्होंने सड़क पर आगजनी भी की.

गुस्साए परिजनों की मांग है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. वहीं, सड़क जाम के सूचना पर नगर डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को काफी समझाया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने रोड खाली किया.

आक्रोशित परिजनों का बयान

ये है पूरा मामला
मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र स्थित आरएस गली के सुभाष नगर में मंगलवार की रात को एक रिटायर्ड कर्मी की हत्या कर दी गई. मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. मृतक का नाम राजेन्द्र तिवारी था. हत्या के बाद परिजनों ने शव को एनएच-28 पर रख कर घंटों बवाल काटा.

muzaffarpur
पुलिस ने समझा-बुझाकर किया मामला शांत

पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप
दरअसल, जमीन विवाद में पड़ोसियों ने राजेन्द्र तिवारी के घर में घुसकर मारपीट की. इसमें उनके सिर के पिछले हिस्से में चोट आयी और उनकी मौत हो गयी. मौत होने के बाद राजेंद्र तिवारी के पुत्र अजय तिवारी ने सदर थाने को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं, मृतक के पुत्र ने इस हत्या का आरोप अपने पड़ोसियों पर लगाया है. उनका कहना है कि आरोपी शहर का नामी भू-माफिया है.

FIR दर्ज
डीएसपी ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. परिजनों के बयान पर पड़ोसी समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

मुजफ्फरपुर: जिले के सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है. हत्या के विरोध में परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों बवाल काटा. उन्होंने सड़क पर आगजनी भी की.

गुस्साए परिजनों की मांग है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. वहीं, सड़क जाम के सूचना पर नगर डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को काफी समझाया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने रोड खाली किया.

आक्रोशित परिजनों का बयान

ये है पूरा मामला
मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र स्थित आरएस गली के सुभाष नगर में मंगलवार की रात को एक रिटायर्ड कर्मी की हत्या कर दी गई. मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. मृतक का नाम राजेन्द्र तिवारी था. हत्या के बाद परिजनों ने शव को एनएच-28 पर रख कर घंटों बवाल काटा.

muzaffarpur
पुलिस ने समझा-बुझाकर किया मामला शांत

पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप
दरअसल, जमीन विवाद में पड़ोसियों ने राजेन्द्र तिवारी के घर में घुसकर मारपीट की. इसमें उनके सिर के पिछले हिस्से में चोट आयी और उनकी मौत हो गयी. मौत होने के बाद राजेंद्र तिवारी के पुत्र अजय तिवारी ने सदर थाने को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं, मृतक के पुत्र ने इस हत्या का आरोप अपने पड़ोसियों पर लगाया है. उनका कहना है कि आरोपी शहर का नामी भू-माफिया है.

FIR दर्ज
डीएसपी ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. परिजनों के बयान पर पड़ोसी समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Intro:मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज में मंगलवार की रात जमीन विवाद में वृद्ध की पिट पिट कर हत्या के विरोध में परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर घंटो बवाल काटा,इस दौरान परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अरे रहे वही सड़क जाम के सूचना पर पहुंचे नगर डीएसपी ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया ।


Body:मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज स्थित आरएस गली के सुभाष नगर में मंगलवार की रात जमीनी विवाद में रिटायर कर्मी राजेन्द्र तिवारी की हत्या कर दी गयी । जिसके विरोध में परिजनों ने शव को एनएच 28 पर रख कर घंटो बवाल काटा । दरअसल जमीन विवाद में पड़ोसियों ने घर में घुसकर मारपीट की इसमें उनके सिर के पिछले हिस्से में चोट आयी , जिससे उनकी मौत हो गयी। मौत होने के बाद राजेंद्र तिवारी के पुत्र अजय तिवारी ने सदर थाने को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया । वही मृतक के पुत्र अजय तिवारी ने बताया कि जमीन विवाद में पड़ोसी ने भाड़े के गुंडे को लेकर मंगलवार की रात घर पर हमला कर दिया । मौके पर पहुंचे नगर डीएसपी ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। परिजनों के बयान पर पड़ोसी समेत तीन लोगों के खिलाफ नामदज प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और आरोपितों को गिरफ्तर करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
बाइट अजय तिवारी परिजन ।
बाइट मुकुल रंजन नगर डीएसपी मुजफ्फरपुर ।


Conclusion:पोस्टमार्टम से शव लौटने के बाद परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को बीबीगंज स्थित एनएच 28 पर रख कर जमकर बवाल काटा , हालांकि की जाम की सूचना पर पहुंचे नगर डीएसपी ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और जाम हटाया ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.