मुजफ्फरपुर: जिले के सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है. हत्या के विरोध में परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों बवाल काटा. उन्होंने सड़क पर आगजनी भी की.
गुस्साए परिजनों की मांग है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. वहीं, सड़क जाम के सूचना पर नगर डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को काफी समझाया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने रोड खाली किया.
ये है पूरा मामला
मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र स्थित आरएस गली के सुभाष नगर में मंगलवार की रात को एक रिटायर्ड कर्मी की हत्या कर दी गई. मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. मृतक का नाम राजेन्द्र तिवारी था. हत्या के बाद परिजनों ने शव को एनएच-28 पर रख कर घंटों बवाल काटा.
पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप
दरअसल, जमीन विवाद में पड़ोसियों ने राजेन्द्र तिवारी के घर में घुसकर मारपीट की. इसमें उनके सिर के पिछले हिस्से में चोट आयी और उनकी मौत हो गयी. मौत होने के बाद राजेंद्र तिवारी के पुत्र अजय तिवारी ने सदर थाने को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं, मृतक के पुत्र ने इस हत्या का आरोप अपने पड़ोसियों पर लगाया है. उनका कहना है कि आरोपी शहर का नामी भू-माफिया है.
FIR दर्ज
डीएसपी ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. परिजनों के बयान पर पड़ोसी समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.