ETV Bharat / state

DGP RS Bhatti मुजफ्फरपुर पहुंचे, क्राइम कंट्रोल को लेकर की बैठक, SSP बोले-'अब कहीं छीपा हो अपराधी, बख्शा नहीं जाएगा'

author img

By

Published : Aug 3, 2023, 7:59 PM IST

डीजीपी आरएस भट्टी ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने क्राइम कंट्रोल को लेकर की बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को क्राइम कंट्रोल को लेकर विशेष टास्क दिया. पढ़ें पूरी खबर...

डीजीपी आरएस भट्टी ने मुजफ्फरपुर में की बैठक
डीजीपी आरएस भट्टी ने मुजफ्फरपुर में की बैठक

डीजीपी आरएस भट्टी ने मुजफ्फरपुर में की बैठक

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बढ़ते क्राइम को लेकर बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी मुजफ्फरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने तिरहुत रेंज के आईजी, जिले के एसएसपी, सिटी एसपी, डीएसपी सहित सभी थानों के थानाध्यक्ष के साथ बैठक की. काफी देर तक चली. इस बैठक में डीजीपी ने तीन आयाम को लेकर समीक्षा की. जिसमें थानो की कार्यप्रणाली, लॉ एंड आर्डर और जिले में बढ़ रहें क्राइम को लेकर चर्चा की गई. वहीं सभी थानाध्यक्ष को क्राइम कंट्रोल को लेकर विशेष टास्क दिया.

ये भी पढ़ें: तिरहुत रेंज के आईजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ कि समीक्षा बैठक, अपराध नियंत्रण को लेकर दिए निर्देश

डीजीपी आरएस भट्टी ने मुजफ्फरपुर में की बैठक: वहीं एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड को लेकर कहा कि इस मामले में दो आरोपी मंटू शर्मा और गोविन्द शर्मा को तमिलनाडु के रामेश्वरम से गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल ट्रांजिट रिमांड पर मुजफ्फरपुर लाया जाएगा. एसएसपी ने अपराधियों को चुनौती देते हुए कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा, अपराधी कहीं छुपे हो, उसे निकालकर लाया जाएगा.

क्या थमेगा अपराध?: बिहार पुलिस के मुखिया भट्टी साहब के निर्देश के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई करती है या फिर साहब की बैठक महज खानापूर्ति रह जाती है.आम लोगों में एक नई उम्मीद जरूर जगी है कि जब डीजीपी ने मुजफ्फरपुर आकर बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. बहरहाल आने वाले समय में मुजफ्फरपुर में क्राइम का ग्राफ गिरेगा.

"डीजीपी ने क्राइम कंट्रोल को लेकर बैठक की है. जिसमें डीजीपी ने तीन आयाम को लेकर समीक्षा की.आशुतोष शाही हत्याकांड को लेकर दो आरोपी को तमिलनाडु के रामेश्वरम से गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल ट्रांजिट रिमांड पर मुजफ्फरपुर लाया जाएगा. किसी को बख्शा नहीं जाएगा, अपराधी कहीं छुपे हो, उसे निकालकर लाया जाएगा." -राकेश कुमार, एसएसपी, मुजफ्फरपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.