ETV Bharat / state

Crime In Muzaffarpur: बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली

author img

By

Published : Dec 11, 2021, 12:15 PM IST

प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली
प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली

जगन्नाथ पताही के समीप बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर घायल कर दिया. हालांकि घटना के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. बीते चार दिन पहले कांटी में प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer Murder Case) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर ही रही थी तभी शनिवार को बदमाशों ने एक और प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर घायल (Property Dealer Shot In Muzaffarpur) कर दिया है. बताया जा रहा है कि प्रोपर्टी डीलर रामकिशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया.

इसे भी पढ़ें: Crime In Gopanganj: गोपालगंज में दवा दुकानदार को अपराधियों ने मारी गोली, गोरखपुर रेफर

घटना सदर थाना क्षेत्र के जगन्नाथ पताही स्थित एक कॉलेज के समीप की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामकिशोर चौधरी अपने घर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी उन्हें गोली मारकर भाग निकले. गोली उनके पेट में लगी है.

ये भी पढ़ें: बर्बरता की हद: मजदूर को अगवा कर लिखवा ली जमीन, फिर काट दिया प्राइवेट पार्ट

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के काफी लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. प्रॉपर्टी डीलर खून से लथपथ होकर सड़क पर गिरे हुए थे. स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. डॉ. गौरव वर्मा ने बताया कि ऑपेरशन कर गोली निकालने की तैयारी की जा रही है. पेशेंट की हालत फिलहाल स्थिर है.

बताया जा रहा है कि प्रोपर्टी डीलर प्रतिदन मॉर्निंग वॉक करने जाते हैं. इसका अपराधियों को पूर्व से पता था. आशंका जताई जा रही है कि सुबह से बाइक सवार अपराधी उनकी रेकी कर रहे थे और घात लगाकर इंतजार कर रहे थे. प्रॉपर्टी डीलर जैसे ही वहां पहुंचे अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच गई. जहां उन्हें लोगों के आक्रोश को झेलना पड़ा. इस मामले को लेकर सदर थानेदार सत्येंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद अपराधियों की धर पकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है.

'घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. डीलर का बयान दर्ज करने की कवायद चल रही है. परिजन से पूछताछ की जाएगी. इसके बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा. पुलिस की प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि जमीन से जुड़ा कोई विवाद होगा. जिसके कारण घटना घटी है.' -रामनरेश पासवान, डीएसपी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.