ETV Bharat / state

Police Station Set Fire: मुजफ्फरपुर पुलिस ने 15 लोगों को किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से उपद्रवियों की तलाश

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2023, 8:00 PM IST

मुजफ्फरपुर में शराब तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी करने गई पुलिस के डर से भागने के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गई थी. मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने थाना पर हमला कर दिया था. ओपी परिसर में खड़ी 2 चार चक्का वाहन, आधा दर्जन बाइक और एक पास की झोपड़ी को ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है.

मुजफ्फरपुर में थाना पर हमला
मुजफ्फरपुर में थाना पर हमला.

अरविंद प्रताप सिंह, सिटी एसपी, मुजफ्फरपुर.

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में जिले के गरहा थाना क्षेत्र के रामपुर जयपाल गांव में थाना पर हमला मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने इस मामले में अबतक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. 35 से अधिक उपद्रवियों को नामजद किया है. 50 से अधिक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. बता दें कि पुलिस को देखकर भागने के क्रम में रामपुर जयपाल गांव के पिंटू यादव उर्फ चुनचुन की पानी में डूबकर मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ेंः Muzaffarpur News: मुर्गी फॉर्म पर चल रहा था अवैध शराब का खेल, पुलिस ने कारोबारी को किया गिरफ्तार

पुलिस कर रही छापेमारीः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. इलाके में शांति बहाल करने के लिए पुलिस की टीम लगातार नजर बनाई हुई है. पुलिस की टीम इलाके में लगातार गश्ती कर रही है. पुलिस अधिकारी भी इलाके में कैंप कर रहे हैं. उपद्रवियों की पहचान करने और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर छापेमारी कर रही है.

क्या है मामलाः मुजफ्फरपुर के गरहा ओपी में बुधवार की शराब तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी करने पुलिस गयी थी. पुलिस के डर से भागने के दौरान एक युवक नदी में कूद गया. डूबने से उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने थाना पर हमला कर दिया है. ओपी परिसर में खड़ी 2 चार चक्का वाहन, आधा दर्जन बाइक और एक पास की झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया. ग्रामीणों के हमले के बाद मौके पर पहुंचे आलाधिकारी और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.


"शराब तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गांव में छापेमारी करने गई थी. उसी दौरान पुलिस को देख भागने के दौरान पिंटू यादव उर्फ चुनचुन पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. युवक की मौत से भड़के ग्रामीणों ने थाने पर हमला कर दिया. पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य की पहचान की जा रही है"-अरविंद प्रताप सिंह, सिटी एसपी, मुजफ्फरपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.