ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या, बेटे पर भी किया वार, आखों में डाला मिर्ची पाउडर

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2023, 1:02 PM IST

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में अपराधिक प्रवृति के एक शख्स ने मामूली विवाद में एक पिता-पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें पिता की मौत हो गई और बेटा बुरी तरह जख्मी हो गया. चाकू मारने वाला आरोपी एक महीने पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था. पढ़ें परी खबर..

मुजफ्फरपुर में व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या
मुजफ्फरपुर में व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना क्षेत्र के डढ़िया में दबंग शख्स जीतन ने एक पिता-पुत्र की आखों में मिर्ची पाउडर डालकर चाकू से उन पर हमला कर दिया. इस हमले में पिता नरेश की मौत हो गई जबकि बेटा बुरी तरह जख्मी हो गया. बताया जाता है कि आरोपी ने रास्ते में बाइक खड़ी कर रखी थी, जिसे हटाने को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि नौबत मारपीट तक आ गई. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. गांव में तनाव बना हुआ है.

चाकू से गोदकर व्यक्ति की हत्याः घटना के बाद आक्रोशित लोग मृतक का दाह संस्कार आरोपि के दरवाजे पर ही करना चाह रहे थे. जिससे गांव में तनाव बढ़ गया. सूचना मिलने पर बोचहां थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. हालांकि मृतक के पुत्र दिनेश राम की स्थिति अब भी गंभीर होने से लोगों में ज्यादा आक्रोश है. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित परिवार पुलिस से गुहार लगा रहा हैं.

बाइक हटाने को लेकर हुआ था विवादः बताया जाता है कि आरोपी जीतन ने रास्ते में अपनी बाइक खड़ी कर रखी थी. इसी दौरान दोनों पिता पुत्र घर की ओर जा रहे थे. घर से करीब 100 मीटर पहले बाइक हटाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. मौके पर गांव के लोग भी जुटे, लेकिन किसी ने भी झगड़ा छुड़ाने का प्रयास नहीं किया. इसके बाद आरोपी ने दोनों पर पहले मिर्ची पाउडर फेंका और पिता की गर्दन पर चाकू मार दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाद में बेटे के पेट में भी चाकू गोद दिया. बेटे की स्तिथि अब भी गंभीर बनी हुई है.

मृतक के परिवार को मिलेगा मुआवजा: मामले को लेकर थानाध्यक्ष अनिल राम ने बताया कि मृतक का दाह संस्कार कर दिया गया है. मामले में मृतक के पुत्र रमेश राम के एफआईआर के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सभी की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि एससी एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मृतक के आश्रित को आठ लाख रुपये मुआवजा का प्राविधान है. इसको लेकर विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है.

"आरोपी सहित 8 लोगों पर एफआईआर की गई है. आरोपी जीतन कई मामलों में विभिन्न थानों से जेल जा चुका है. आस-पास के थानों से उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. छापेमारी चल रही है, जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा"- अनिल राम, थानाध्यक्ष

वहीं बीडीओ प्रिया कुमारी ने बताया कि सरकार की ओर से जो भी सक्षम लाभ है, वो मृतक के आश्रित को दिया जाएगा. बता दें कि आरोपी एक माह पूर्व ही जेल से बाहर आया था. स्थानीय लोगों का कहना है आरोपी जीतन पूर्व में भी कई मामलों में वांछित रहा है. कुछ साल पहले उसने गांव में ही एक बच्ची को गाड़ी से कुचल दिया था. जबकि समस्तीपुर के एक व्यवसायी की हत्या में भी उसका नाम सामने आया था. इसके बाद से वह जेल में था. हाल में एक माह पूर्व ही जेल से बाहर आया था.

"जेल से आने के बाद जीतन हमेशा नशे में रहता है. वो अपने साथ कोई न कोई हथियार रखता है और सड़क पर भी लूटपाट का काम करता है. उसके डर से कोई उसके खिलाफ कुछ भी बोलने को तैयार नहीं होता. उस पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं"- स्थानीय

ये भी पढ़ेंः Muzaffarpur Firing : गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया मुजफ्फरपुर, घर में घुसकर अपराधियों ने एक ही परिवार के 4 लोगों को मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.