कटिहारः कुर्की जब्ती करने गई पुलिस टीम पर हमला, महिला SI बुरी तरह जख्मी

author img

By

Published : May 10, 2022, 2:23 PM IST

पुलिस टीम पर हमला

कटिहार में दुष्कर्म के आरोपी के घर कुर्की जब्ती करने गई पुलिस पर हमला हो गया. जिसमें एक महिला सब इंस्पेक्टर नीरा देवी (SI Neera Devi Injured) बुरी तरह जख्मी हो गई. पूरे मामले में एसपी ने त्वरित कार्रवाई के आदेश दिये हैं.

कटिहारः बिहार के कटिहार में दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे एक आरोपी के घर कुर्की जब्ती करना पुलिस टीम को काफी महंगा पड़ा. परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला (Attack On Police Team In Katihar) बोल दिया. जिसमें एक महिला सब इंस्पेक्टर बुरी तरह जख्मी हो गई. फिलहाल जख्मी पुलिसकर्मी नीरा देवी का इलाज आजमनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है. कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार (SP Jitendra Kumar) ने पूरे मामले में जांच और आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई के आदेश दिये हैं.

ये भी पढ़ें-जहानाबाद में शराब तस्करों ने खाकी पर किया हमला, घर में घुसी महिला SI तो लाठी से सिर फोड़ा

महिला थाने में दर्ज है एफआईआरः दरअसल, पूरा मामला जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र (Azamnagar Police Station) का है. जहां पुलिस टीम दुष्कर्म के आरोपी के घर कुर्की जब्ती करने गई थी. इसी दौरान पुलिस पर परिजनों ने हमला बोल दिया. अचानक हुए इस हमले में एक महिला सब इंस्पेक्टर नीरा देवी का सिर फट गया. आनन-फानन में पीड़िता सब इंस्पेक्टर को इलाज के लिये समीप के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां वो जिन्दगी और मौत के बीच झूल रही हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO : नालंदा में लापता युवक का शव मिलने पर फूटा लोगों का गुस्सा, पुलिस को खदेड़ कर पीटा

फरार चल रहा आरोपीः घायल सब इंस्पेक्टर नीरा देवी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कटिहार महिला थाने में दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज हैं और इस मामले में आरोपी फरार चल रहा था. जिसके बाद पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर फरार अभियुक्तों के खिलाफ बढ़ताबाड़ी गांव पहुंच कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू की. जैसे ही पुलिस टीम आरोपियों के गांव कार्रवाई करने पहुंची. अचानक उनपर हमला हो गया.

एसपी ने दिये कार्रवाई के निर्देशः वहीं, कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार (SP Jitendra Kumar) ने पूरे मामले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिये हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस टीम पर हमला करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. किसी को छोड़ा नहीं जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.