ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में मां से नाराज बेटी ने किया सुसाइड, पढ़ाई के लिए लगाई थी डांट

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2023, 10:49 AM IST

मां से नाराज बेटी ने किया सुसाइड
मां से नाराज बेटी ने किया सुसाइड

Girl Commits Suicide In Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक 18 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली. वजह सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल उसकी मां ने उसे पढ़ाई करने के लिए डांट लगाई थी. जिससे दुखी होकर उसने अपनी जान ही दे दी.

मुजफ्फरपुरः आजकल लड़के लड़कियों में सुसाइड करने की प्रवृत्ति बढ़ गई है. किसी छोटी सी बात पर भी आज के युवा जान दे बैठते हैं. ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर से आया है, जहां एक बेटी ने महज इसलिए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, क्योंकि उसे पढ़ाई के लिए मां से डांट पड़ी थी. घटना राजेपुर ओपी क्षेत्र के बांसघाट पंचायत के मीनापुर गांव की है.

आठवीं की छात्रा ने किया सुसाइडः बताया जाता है कि घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और मौके पर स्थानीय लोगों की भिड़ जुट गई है. मृतका की पहचान फूलदेव ओझा की पुत्री राखी कुमारी के रूप में हुई है. वह आठवीं की छात्रा थी. स्थानीय लोगो ने मामले की जानकारी राजेपुर पुलिस को दी. सूचना पर ओपी अध्यक्ष राहुल कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतका की मां से पूछताछ की.

'पढ़ाई को लेकर पुत्री को डांटा था': इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. मृतका राखी की मां रिंकू देवी ने पुलिस को बताया कि उसने पढ़ाई-लिखाई को लेकर पुत्री को डांटा था. बीती रात परिवार के लोग सो रहे थे. रात में करीब 12 बजे उठी तो देखा बेटी का कमरा खुला है और वो फंदे से लटकी है. वहीं ओपी अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है.

"रात करीब 12 बजे घर के पालतू कुत्ते के भौंकने की आवाज से नींद टूट गई. बाहर निकल कर देखा तो कोई नहीं था. जिस कमरे में बेटी सोई हुई थी उस कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. जब अंदर गई तो देखा कि राखी फंदे पर लटकी हुई थी"- मृतका की मां

ये भी पढे़ंः

दो सगी बहन समेत 4 सहेलियों ने एक साथ खाया जहर, एक की मौत, 3 की हालत नाजुक

मुजफ्फरपुर में बीएड की छात्रा ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- 'मैं अच्छी बेटी नहीं बन सकी'

'मेरी लाश मत ढूंढ़ना.. ', मुजफ्फरपुर में 10वीं की छात्रा सुसाइड नोट लिख घर से हुई लापता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.