ETV Bharat / state

गाय के गोबर से महिलाएं बना रही हैं 21 हजार दीपक, मुजफ्फरपुर से अयोध्या भेजे जाएंगे

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2024, 5:40 PM IST

Cow Dung Lamp: 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर पूरे देश में दीपावली सा माहौल होगा. इसके लिए मुजफ्फपुर में गाय के गोबर से महिलाएं दीपक बनाने में जुटी हैं. गोबर से बने 21 हजार दिये अयोध्या भेजे जाएंगे.पढ़ें पूरी खबर

मुजफ्फरपुर में  गाय के गोबर से दीपक बनातीं महिलाएं
मुजफ्फरपुर में गाय के गोबर से दीपक बनातीं महिलाएं

मुजफ्फरपुर में गाय के गोबर से दीपक बनातीं महिलाएं

मुजफ्फरपुर: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में बना रहे भव्य राम मंदिर निर्माण के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होगा. अयोध्या के राममंदिर में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जोरशोर से चल रही है. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आह्वान किया है कि इस दिन देशवासी अपने-अपने घरों में दीपक जलाएं. वहीं मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड में भी यहां की महिलाएं गोबर के दीपक तैयार कर रही हैं, जिसे अयोध्या को रोशन करने के लिए भेजा जाएगा.

मुजफ्फरपुर में गाय के गोबर की दीपक: मुजफ्फरपुर के एक गांव में गाय के गोबर से बने दीये का बहुत डिमांड है. इस गांव के बने दिये को लोग काफी पसंद करते हैं. अब यहां की महिलाएं इस दीये को अयोध्या भेजने की तैयारी में जुट गई है. जहां दीपक जलाए जाएंगे. यह गांव मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड में स्तिथ विशुनपुर बघनगरी है. जहां गाय के गोबर से दिये बनाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि गोबर से बने 21 हजार दिये अयोध्या भेजे जाएंगे. विशुनपुर बघनगरी पंचायत की मुखिया बबिता कुमारी के नेतृत्व में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक महिलाएं गाय के गोबर से दीये बनाने में जुटी हैं.

निशुल्क बन रहा गोबर से बने दिए: विशुनपुर बघनगरी पंचायत की मुखिया बबिता कुमारी ने बताया कि "महिलाएं गाय के गोबर से बने दीपक बना रही हैं. इस गांव में यह पहले से बनता आ रहा है, लेकिन, फिलहाल वे लोग अब 21 हजार दीपक बना रही है. ताकि दीपर को अयोध्या भेजा सके. यह बिल्कुल निशुल्क है. यह दीपक रामलला के नगरी में जलेगी." 22 जनवरी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के साथ दीपावली का महोत्सव भी बनाया जायेगा.

2 लाख दीये की डिमांड: उन्होंने बताया कि करीब 20 महिलाए काम में लगी हैं. इसके अलावा सकरा प्रखंड के 27 पंचायतों में भी दीपक जलाई जायेगी. वह दीपक भी यही से जायेगी. महिलाएं गोबर के दीये के साथ धूप और मच्छर अगरबत्ती भी बना रही हैं. फिलहाल प्रभु श्रीराम की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दीये की भारी डिमांड है. रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर 2 लाख दीये की डिमांड की गई है. महिलाएं लगातार दीये बना रही हैं.

ये भी पढ़ें

प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी में जुटा श्री राम जानकी ठाकुरबारी मंदिर, दिए गए हजारों दीप के ऑर्डर

'नीतीश को भगवान सद्बुद्धि देंगे तो जरूर राम लला प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल'- गिरिराज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.