ETV Bharat / state

कैमूर पहुंचा झारखंड से निकला शबरी दल, 184 कोस की परिक्रमा कर अयोध्या में रामलला को लगाएगा पहला भोग

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 9, 2024, 9:57 AM IST

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. झारखंड से निकला शबरी दल कैमूर पहुंच चुका है. यह 184 कोस की परिक्रमा कर अयोध्या में रामलला को पहला भोग लगाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

कैमूर: अयोध्या में रामलला विराजमान होने जा रहे हैं. इसे लेकर बिहार के कैमूर राम मंदिर बनने की खुशी में झारखंड से पैदल यात्रा पर निकला सबरी दल पहुंचा है. आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में पहुंच शबरी दल रामलला को पहला भोग लगाएगा. जानकारी के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर बनने पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को होने वाली है. जिसकी खुशी में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने के लिए पैदल या किसी अन्य तरीके से निकल पड़े हैं.

सबरी दल लगाएगा पहला भोग: वहीं कैमूर पहुंचे शबरी दल के लोगों ने बताया कि उन लोगों ने 22 दिसंबर को अपनी पैदल यात्रा शुरू की है और 17 दिन बाद कैमूर पहुंचे हैं. उनका लक्ष्य है कि 21 जनवरी तक वो अयोध्या राम जन्मभूमि पहुंच जाएं और 22 तारीख को रामलला को शबरी का पहला भोग लगाएं. इसके लिए वो 184 कोस की परिक्रमा कर अयोध्या पहुंचेगे.

"हम लोगों ने अयोध्या जाने के लिए 22 दिसंबर को अपनी पैदल यात्रा शुरू की है, अभी हम लोग कैमूर पहुंचे हैं. हमरा लक्ष्य है कि हम 184 कोस की परिक्रमा कर अयोध्या पहुंचकर रामलला को शबरी का पहला भोग लगाएं."-अशोक कुमार, यात्री

समस्याओं की वजह से महिलाओं छोड़ी यात्रा: वहीं यात्रा पर निकले उमेश ने बताया कि "हम लोग बड़ी ही आस्था और विश्वास के साथ झारखंड से अयोध्या के लिए निकले थे, जिसमें बहुत सी महिलाएं भी थी. बिहार पहुंचने हुए कई समस्याओं की वजह से हम लोगों ने उन्हें वापस भेज दिया है. अब हम लोग ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए जा रहे हैं और उनको पहला भोग लगाएंगे. इस बात से हम लोगों में काफी उत्साह है."

पढ़ें-

अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के लिए बिहार से निकली लव कुश यात्रा, क्या है भाजपा की राजनीतिक चाल?

'चुनाव में हनुमान जी ने गदा मारा था, अब राम भगवान तीर मारेंगे', BJP के लव कुश यात्रा पर तेज प्रताप

Bihar Politics: नीतीश के लव कुश वोट बैंक पर BJP की नजर, सम्राट चौधरी के बाद RCP सिंह का पद और कद बढ़ना तय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.