ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः मतदाता सूची से 1.60 लाख वोटरों का नाम गायब

author img

By

Published : Jan 29, 2021, 9:17 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 10:04 PM IST

सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि साॅफ्टवेयर में त्रुटि के कारण पंचायत चुनाव के लिए वार्डवार प्रकाशित मतदाता सूची से बहुत सारे वाेटराें के नाम गायब हैं. साॅफ्टवेयर का अपडेट वर्जन प्राप्त कर प्रखंडवार मतदाता सूची में सुधार के लिए कैंप लगाया गया है. 1 फरवरी तक वाेटर दावा-आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुरः जिले की 385 पंचायताें के लिए वार्डवार प्रकाशित मतदाता सूची से 1.60 लाख से अधिक वाेटराें के नाम डिलीट हाे गए हैं. जबकि, हजाराें वाेटराें का वार्ड बदल गया है. कई जगह ताे वर्तमान पंचायत जनप्रतिनिधि व संभावित प्रत्याशियाें के नाम भी सूची से गायब हैं.

मोतीपुर प्रखंड के हरपुर पंचायत के 1,156 मतदाताओं का नाम हट गया है. इसे लेकर पंचायताें में तनाव व्याप्त हाे गया है. आराेप-प्रत्याराेप का सिलसिला जारी है. बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद राज्य निर्वाचन आयाेग से इसकी शिकायत की गई. साथ ही पंचायती राज विभाग ने कैंप लगाकर मतदाता सूची में सुधार करना शुरू कर दिया है. पंचायती राज विभाग का मानना है कि पंचायत चुनाव के लिए वार्डवार मतदाता सूची के विभाजन के लिए प्रयुक्त साॅफ्टवेयर में त्रुटि के कारण यह गड़बड़ी हुई है.

1 फरवरी तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
पंचायत चुनाव के संभावित प्रत्याशियाें का कहना है कि वर्तमान दबंग जनप्रतिनिधि पंचायत सचिवाें से मिलकर साजिशन गड़बड़ी की गई है. वहीं, विभाग का मानना है कि विधानसभावार तैयार मतदाता सूची का पंचायत के वार्डवार विखंडन कर अपडेट किया गया. इसमें करीब 2 लाख वाेटराें के नाम गायब थे. यदि आपका नाम गायब है ताे 1 फरवरी तक आप दावा-आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. 8 फरवरी काे पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हाेगा.

'साॅफ्टवेयर में त्रुटि के कारण पंचायत चुनाव के लिए वार्डवार प्रकाशित मतदाता सूची से बहुत सारे वाेटराें के नाम गायब हैं. कई वाेटराें के वार्ड बदलने की भी शिकायत आई है. साॅफ्टवेयर का अपडेट वर्जन प्राप्त कर प्रखंडवार मतदाता सूची में सुधार के लिए कैंप लगाया गया है. 1 फरवरी तक वाेटर दावा-आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं.' - कमल सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी

दरअसल, पंचायत चुनाव के लिए 19 जनवरी के बाद मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन हुआ. प्रकाशित प्रारूप में गड़बड़ी देखते ही वर्तमान व संभावित प्रत्याशी हैरान रह गए. क्याेंकि कई वर्तमान जनप्रतिनिधि के पूरे परिवार के ही नाम गायब हैं. पंचायताें में संभावित प्रत्याशियाें का भी नाम डिलीट है. नगर विधानसभा क्षेत्र काे छाेड़ दस विधानसभा क्षेत्र से अब भी 1 लाख 60 हजार 291 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब हैं. पंचायती राज विभाग ने दावा किया है कि कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायताें की सूची में सुधार कर लिया गया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः बिहार सरकार का बड़ा फैसला- 8 फरवरी से छठी कक्षा से शुरू हो जाएगी पढ़ाई, सभी शिक्षकों को स्कूल जाना अनिवार्य

विधानसभावार गायब वाेटराें का आंकड़ा

  • कांटी - 30512
  • बरूराज - 26646
  • साहेबगंज - 39587
  • पारू - 15309
  • कुढ़नी - 4400
  • औराई - 10611
  • गायघाट - 4214
  • मीनापुर - 11004
  • बाेचहां - 7795
  • सकरा -10213
Last Updated : Jan 29, 2021, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.