ETV Bharat / state

रॉड से पीट-पीटकर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को उतारा मौत के घाट, तीसरे ने खोला राज

author img

By

Published : Feb 7, 2022, 5:44 PM IST

मुंगेर में युवक की हत्या
मुंगेर में युवक की हत्या

मुंगेर में एक दोस्त ने अपने एक दोस्त को खाने पर बुलाया और उसकी हत्या (Crime In Munger) कर दी. इस बीच मौके पर मौजूद तीसरे दोस्त ने इस मर्डर का राज खोला. लेकिन हत्या की असल कारण का पता अब तक नहीं चल सका है....

मुंगेरः जमालपुर के ईस्ट कॉलोनी टिकियापारा (East Colony Tikiapara) में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. जहां रविवार देर एक युवक की लोहे के रॉड से मार-मारकर हत्या (Youth Murder In Munger ) कर दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि युवक सोनू मांझी की हत्या उसके दोस्त ने ही की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें - Double Murder in Danapur: दो दोस्तों को गोलियों से भूनकर बधार में फेंका

घटना के प्रत्यक्षदर्शी और मृतक के मौसेरे भाई राजा मांझी ने बताया कि वो और लक्ष्मणपुर के ही रहने वाले भादो मांझी का 20 वर्षीय पुत्र सोनू मांझी और टिकियापारा के रहने वाले कृष्णा मांझी दोस्त थे. पिछले 1 सप्ताह से कृष्णा मांझी हम लोगों के साथ बेरुखी से पेश आ रहा था. 'कृष्णा ने हम लोगों को चेताया था कि टिकयापारा नहीं आना है, नहीं तो आपस की दोस्ती खत्म हो जाएगी. फिर अचानक उसने कहा कि टिकियापारा में सरस्वती पूजा देखने के लिए चलो. उसकी बात पर हम लोग उसके घर पर आए. रात को साथ में खाना पीना हुआ. खाने के दौरान ही अचानक कृष्णा मांझी लोहे के रोड से सोनू मांझी पर वार करने लगा. जिससे सोनू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई'- राजा मांझी, मृतक का मौसेरा भाई

यह भी पढ़ें - Rohtas Crime: थानेदार को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर

राजा मांझी ने बताया कि कृष्णा मांझी ने उसके सिर पर भी लोहे के रॉड से वार किया था. लेकिन किसी तरह घायल होने के बाद वो वहां से भाग निकला और घरवालों को जानाकरी दी. मृतक ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के जमालपुर लक्ष्मणपुर के रहने वाले भादो मांझी का 20 वर्षीय पुत्र सोनू मजदूरी का काम करता था. उसकी शादी 2020 में हुई थी, उसका दो महीने का पुत्र भी है. सोनू की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

वहीं, घटना के संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के परिवार की तरफ से अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घटना की सूचना पर टिकियापारा से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया गया है. हत्या के असल कारण का पता नहीं चल सका है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.