ETV Bharat / state

हाय-री-किस्मत! कोरोना से हुई पति की मौत तो 3 दिन बाद खुद किया था संस्कार, अब दर-दर भटक रही

author img

By

Published : Jul 16, 2021, 7:34 AM IST

महिला
महिला

मुंगेर जिले के नया राम नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अपने पति की कोरोना से मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर भटक रही है. लेकिन महिला की बातों को कोई सुनने वाला ही नहीं है. पढ़ें रिपोर्ट...

मुंगेर: वो कहते हैं न 'किस्मत की फटी चादर का कोई रफूगर नहीं होता'. कुछ ऐसी ही किस्मत देखने को मिला बिहार के मुंगेर (Munger) जिले की रहने वाली एक महिला की. पति की कोरोना से मौत के बाद महिला अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों को लेकर दर-दर भटक रही है. महिला के दर्द को कोई सुनने वाला नहीं है और न ही उसका कोई आंसू पोछने वाला.

इसे भी पढ़ें: मुंगेर: टीईटी शिक्षक की कोरोना से असामयिक मौत

किस्मत ने नया राम नगर थाना क्षेत्र (Naya Ramnagar Police Station) के पाटम की रहने वाली कंचन देवी (26 वर्षीय) के साथ क्रूर मजाक किया है. मई 2021 में कंचन के पति राकेश कुमार की कोरोना से मौत हो गई. कोरोना से मौत के बाद अपनों ने भी मुंह मोड़ लिया. परिवार वाले भी काम नहीं आए. पति के साथ रहने के कारण स्वास्थ विभाग ने पत्नी कंचन और तीन मासूम बच्चों को भी क्वारंटीन कर दिया था.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना से मौत के आंकड़ों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, सरकार आंकड़ों को छुपाने में जुटी

बता दें कि तीन दिनों तक महिला के पति राकेश के शव का कोई अंतिम संस्कार कराने तक नहीं आया. पत्नी कंचन ने ही पीपीई किट (PPE Kit ) पहनकर पति का संस्कार किया. यह खबर उस समय मीडिया की सुर्खियों में भी बनी हुई थी. कंचन के पति की मौत को 2 माह बीत गए लेकिन अब तक मुआवजा राशि नहीं मिला. पति के मौत के बाद उसकी आर्थिक स्थिति चरमरा गई है. अपनों ने भी साथ छोड़ दिया है. महिला के घर में खाने के लाले पड़ गए हैं. कंचन को तीन बच्चों के लालन-पालन का चिंता सता रही है. वो बस यह कहकर रो रही है कि उसका जीवन कैसे चलेगा और बच्चों का पालन-पोषण कैसे होगा.

'पति की मौत के बाद मुआवजा राशि के लिए कई कार्यालयों का चक्कर लगाई. लेकिन हमें आज तक मुआवजा नहीं मिला. आज हम डीएम नवीन कुमार की जनता दरबार में आकर आवेदन दिए हैं. लेकिन वो भी कुछ नहीं बोले.' कंचन देवी, पीड़िता

कंचन का कहना है कि अगर कोई मुआवजा नहीं दे सकता तो कुछ काम ही दे दे. जिससे कुछ रुपये कमाकर बच्चों का भरण पोषण कर सकें. महिला कई बार सीईओ, बीडीओ, सिविल सर्जन, एडीएम और डीएम कमिश्नर तक के कार्यालय का चक्कर लगा चुकी है. लेकिन कोई सुनने वाला ही नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.