ETV Bharat / state

मुंगेर में पंचायत चुनाव के सातवें चरण में मुखिया पद पर नए उम्मीदवारों की जीत

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 11:05 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 11:11 PM IST

victory of new candidates on the post of Mukhiya
मुंगेर में हुए सातवें चरण के पंचायत चुनाव में सभी पंचायतों नए प्रत्याशी की जीत

मुंगेर के जमालपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के सातवें चरण के मतदान के बाद हुए मतगणना में सभी दस पंचायतों में मुखिया पद पर नए प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. वहीं निवर्तमान मुखिया को हार का सामना करना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर.

मुंगेर: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) चल रहा है. बुधवार को सातवे चरण में हुए मतदान की मतगणना की गई. मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड में इसबार बदलाव की बयार दिखी. प्रखंड के सभी दस पंचायतों में मुखिया पद पर नए प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. जनता ने इस बार नए चेहरों पर भरोसा जताया है. वहीं निवर्तमान मुखिया को जनता ने नकार दिया.

ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनावः गुरुवार को भी जारी रहेगी 7वें चरण की मतगणना

प्रखण्ड के पहले पंचायत सिंघिया पंचायत से शुरू हुआ मतगणना इटहरी पंचायत में जाकर खत्म हुआ. इस दौरान सभी 10 पंचायतों के मतगणना में एक-एक कर सभी वर्तमान मुखिया का विकेट डाउन हो गया. सभी पंचायत में जनता ने नए प्रत्याशी को इस बार मौका दिया है. पहले सिंधिया पंचायत का मतगणना समाप्त हुआ तो उस पंचायत के वर्तमान मुखिया तहशीन निशा 1061 वोट से हार गई.

सिंधिया पंचातय के वर्तमान मुखिया के पति बबलू मल्लिक इलाके के दिग्गज नेता माने जाते थे. उन्हें जीत का भरोसा था लेकिन पंचायत की जनता ने नए प्रत्याशी जवाहर शाह की पत्नी बेबी गुप्ता को वोट देकर जीता दिया. इसके बाद पड़हम पंचायत के मुखिया पद की मतगणना शुरू हुई तो वर्तमान मुखिया तनिक पंडित भी चुनाव में बुरी तरह हार गए. इस पंचायत के जनता ने प्रताप नारायण चौधरी पर भरोसा जताया और वे 740 वोट से जीत हासिल कर ली. इसी तरह से सभी 10 पंचायतों के निवर्तमान मुखिया को हार का सामना करना पड़ा.

वर्तमान मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष बांक पंचायत कि मुखिया बेबी देवी भी अपने ही पड़ोसी प्रत्याशी डेजी कुमारी से चुनाव हार गई. डेजी कुमारी ने 462 मत से बेबी देवी को हरा दिया. प्रखंड के नौवें पंचायत कलारामपुर के लगातार तीन बार मुखिया रहे छविनाथ पासवान भी बुरी तरह चुनाव में शिकस्त खा गए. उन्हें विनोद मंडल ने 162 मत से हरा दिया. वहीं वर्तमान जिला परिषद सदस्य भी अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए. जमालपुर क्षेत्र संख्या 3 से नई प्रत्याशी साधना देवी पर जनता ने भरोसा जताया और वह 8,295 मत से जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीत गई.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में मतगणना के दौरान पथराव, उत्पातियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज


यह रहा जमालपुर प्रखंड के सभी 10 पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के परिणाम. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 3 से साधना देवी 19417 वोट के साथ विजयी. उपविजेता सुनीता देवी को मिला 11122 वोट. इसी प्रकार-

सिंघिया पंचायत से मुखिया पद पर बेबी गुप्ता 3195 वोट के साथ विजयी. उपविजेता तहशीन निशांत को मिला 2134 वोट. पड़हम पंचायत में मुखिया पद पर प्रताप नारायण चौधरी ने जीत दर्ज की. उन्हे 2704 वोट मिला. उपविजेता तनिक पंडित को 1964 वोट मिला. इंदरुख पश्चिम पंचायत में मुखिया पद पर कल्पना देवी की जीत हुई. उन्हें 1423 वोट मिला. जबकि उपविजेता बबीता कुमारी को 1129 वोट मिला. इंदरुख पूर्वी पंचायत में मुखिया पद पर सुरेंद्र पासवान की जीत हुई. उन्हे 2266 वोट मिला. वहीं उपविजेता हेमलता देवी को 1306 वोट मिला.

इसी प्रकार रामनगर पंचायत में मुखिया पद पर अंजली देवी की जीत हुई. उन्हे 1891 वोट मिला. जबकि उपविजेता प्रकाश तांती को 842 वोट मिला. बांक पंचायच में डेजी कुमारी को मुखिया पद पर जीत मिली. उन्हें 2113 वोट मिला. वहीं उपविजेता बेबी देवी को 1651 वोट मिला. पाटम पूर्वी से मुखिया पद पर मुकेश यादव की जीत हुई. उन्हें 1937 वोट मिला. वहीं उपविजेता अजय चौधरी को 1402 वोट मिला.

पाटम पश्चिम पंचायत से मुखिया पद पर अरुण यादव की जीत हुई. उन्हें 1129 वोट मिला. वहीं उपविजेता अमन को 1062 वोट मिला. कलारामपुर पंचायत से विनोद मंडल की मुखिया पद पर जीत हुई. उन्हें 978 वोट मिला. जबकि उपविजेता छविनाथ पासवान को 816 वोट मिला और ईटहरी पंचायत से मुखिया पद पर श्वेता कुमारी ने जीत दर्ज की. उन्हें 1101 वोट मिला. वहीं उपविजेता किरण देवी को 941 मत मिला.

पंचायत समिति सदस्य पद पड़हम क्षेत्र संख्या तीन से आराधना पाठक विजेता घोषित हुई. उन्हें 1404 वोट मिला. जबकि उपविजेता मधुमाला देवी को 1184 वोट मिला. इसी प्रकार. क्षेत्र संख्या 4 इंदरुख पश्चिम से विजय मंडल 1062 वोट के साथ जीत दर्ज की. वहीं उपविजेता प्रमिला देवी को 748 वोट मिला. पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 05 इंदरुख पूर्वी से स्वीटी कुमारी 1041 वोट के साथ विजयी हुई. उपविजेता कविता किरण सिंह को 703 मत मिला.

पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 06 इंदरुख पूर्वी से सुनंदा देवी 1477 वोट के साथ जीत दर्ज की. वहीं उपविजेता रीना देवी को 703 वोट मिला. पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 07 रामनगर से आकांक्षा कुमारी 1861 वोट के साथ जीत दर्ज की. जबकि उपविजेता रीता कुमारी को 1440 वोट मिला. पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 08 बांक से पूनम देवी 786 वोट के साथ विजयी. उपविजेता मो इल्हाम को मिला 776 वोट. पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 09 बांक से मंजू देवी 1476 वोट के साथ विजयी. उपविजेता चंदा कुमारी को मिला 798 वोट.

पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 10 पाटम पूर्वी से नंदनी देवी 1233 वोट के साथ विजयी. पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 11 पाटम पश्चिम से राकेश कुमार 1209 वोट के साथ विजयी. उपविजेता पिंकी देवी को मिला 964 वोट. पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 12 कलारामपुर से सारिका देवी 915 वोट के साथ विजयी. उपविजेता पुष्पलता किरण को 850 वोट मिला. पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 13 से पंकज कुमार 648 वोट के साथ विजेता घोषित. उपविजेता अमरेंद्र कुमार को 586 वोट मिला. पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 14 से यात्री पासवान 1391 वोट के साथ विजता घोषित. उपविजेता जासो देवी को मिला 952 वोट.

सरपंच पद पर सिंघिया पंचायत से नीलम देवी 1342 वोट के साथ विजयी हुई. उपविजेता प्रतिमा कुमारी को 891 वोट मिला. पड़हम पंचायत से गगन गुंजन चौरसिया 1060 वोट के साथ जीत दर्ज की . उपविजेता चंचल कुमार साह को 984 वोट मिला. इंदरुख पश्चिम से सरपंच पद पर शांति देवी 1809 वोट के साथ जीत दर्ज की. उपविजेता रोजी देवी को 1494 वोट मिला. वहीं इंदरुख पूर्वी से सरपंच पद पर दयानंद तांती 1373 वोट के साथ जीत दर्ज की. जबकि उपविजेता रामसुमरण पासवान को 762 वोट मिला.

Last Updated :Nov 17, 2021, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.