मुंगेर में दो बोरा सरकारी चावल के साथ दो गिरफ्तार, भेजे गए जेल

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 7:58 PM IST

सरकारी चावल के साथ दो गिरफ्तार

सरकारी अनाज की कालाबाजारी में मुंगेर जिले में दो लोगों को जेल जाना पड़ा है. ट्रक ड्राइवर सरकारी चावल बेचने का काम करता था और एक दुकानदार उसे खरीदता था. दोनों को छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया है.

मुंगेर: मुंगेर जिले में हवेली खड़कपुर की नगर पंचायत (Nagar Panchayat of Haveli Khadakpur in Munger) के हाट स्थित एफसीआई गोदाम में रखे गए सरकारी चावल को ट्रक चालक के स्तर से अवैध रूप से बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी. उस मामले में पुलिस ने शनिवार को दो लोगों को सरकारी चावल के साथ गिरफ्तार (2 arrested with government rice in Munger) किया है.

ये भी पढ़ें :- दरभंगा: कालाबाजारी के लिए रखे गए सरकारी अनाज जब्त , बीडीओ ने सील किया गोदाम

ट्रक चालक बेचता था और दुकानदार था खरीददार : मामले की जानकारी देते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मोहम्मद बिलाल अहमद ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक साफ़िया सराय ओपी क्षेत्र के फरदा गांव निवासी है. सोनू मंडल नाम का ये ट्रक चालक सरकारी चावल को चोरी कर पास के सत्तू दुकानदार अंकित कुमार को बेचा करता था. इसको लेकर छापेमारी करने पर सत्तू दुकानदार के पास एक बोरा अरवा चावल और एक बोरा उसना चावल बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर हवेली खड़गपुर थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गया है.

दोनों पर दर्ज हुआ मुकदमा, भेजे गए जेल : इस संबंध में हवेली खड़गपुर के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के आवेदन के आलोक में फरदा गांव निवासी सोनू मंडल और हवेली खड़गपुर के हाट चौक निवासी अंकित कुमार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें :- मधुबनी: सरकारी अनाज की कालाबाजारी का भंडाफोड़, 100 क्विंटल सरकारी गेहूं-चावल जब्त

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.