ETV Bharat / state

Munger News: पशु तस्करी मामले में दो गिरफ्तार, पिकअप वाहन जब्त

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 8:00 PM IST

मुंगेर में पशु तस्करी के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पिकअप वाहन से एक सांड को बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. घटना जिले के तारापुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस गिरफ्तार दोनों युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

मुंगेर में पशु तस्करी
मुंगेर में पशु तस्करी

मुंगेर (तारापुर): बिहार के मुंगेर में पुलिस ने पशु तस्करी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया (Two accused arrested in animal smuggling) है. पशु तस्करी की नियत से ले जा रहे सांड को लोगों से मिली जानकारी पर तारापुर थाना के अपर थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बरामद किया है. पशु तस्करी के कार्य में संलिप्त दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया है. वहीं सांड को थाना में सुरक्षित रखा गया है.

ये भी पढ़ें- सारण: पशु तस्करी के आरोप में भीड़ ने दो युवकों को पीटा, पूछताछ में जुटी पुलिस

पशु तस्करी मामले में दो गिरफ्तार: तारापुर थाना के अपर थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के अनुसार वह गस्ती पर थे, तभी लोगों से सूचना मिली कि रामपुर गांव से एक पिकअप गाड़ी पर सांड को लोड किया गया है और कुछ ही देर में गाड़ी यहां से निकलने वालाी है. इसी सूचना पर वह रामपुर की ओर प्रस्थान किए. रामपुर मोड़ के पास पहुंचे तो पिकअप गाड़ी पुलिस को देखते ही घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा. जिसके बाद पुलिस बल के सहयोग से पिकअप को रोका गया. गाड़ी के चालक और केबिन में बैठे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया.

पिकअप से सांड बरामद: पिकअप चालक का नाम सुमित राज है, जो बंशीपुर गांव का रहने वाला है. वहीं, केबिन में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मुस्तफा उर्फ खेसारी बताया है. वह रामपुर गांव का रहने वाला है. पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर डाला के अंदर काले रंग का एक सांड मिला. सांड को बेहरहमी से चारों पैर और गर्दन को बांध कर रखा गया था. बंधन खुलवाने के बाद सांड के पैरों में काफी जख्म था.

पुलिस ने पिकअप को किया जब्त: बरामद सांड के संबंध में पुलिस द्वारा पूछने पर दोनों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. वहीं चालक द्वारा वाहन के संबंध में पूछे जाने पर बताया कि मुंगेर कोड़ा मैदान निवासी राहुल राज से खरीदा है. पुलिस ने दावा किया है कि दोनों व्यक्ति सांड चोरी करके क्रूरता पूर्वक पिकअप पर लोड करके ले जा रहा था. तारापुर थाना में दारोगा के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सांड छोड़े जाने की प्रथा: इलाके में लोगों की मृत्यु के पश्चात स्वजन द्वारा सांड छोड़े जाने की प्रथा है. लोग इसे मरना या जख्म पहुचना अपराध समान समझते हैं. लेकिन पशु तस्करों द्वारा सांड को बेचने का धंधा प्रारंभ कर दिया गया है. पुलिस द्वारा इस तरह की घटना में बरामद की पहला उदाहरण है. फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.