मुंगेर में सीएसपी संचालक से तीन लाख रुपये की लूट, बाइक से पीछा कर दिया गया घटना को अंजाम

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 10:32 PM IST

सीएसपी संचालक से लूट

मुंगेर में सीएसपी संचालक से तीन लाख रुपये की लूट हो गई है. संग्रामपुर में मौजमा पुल के पास की घटना है. बाइक सवार लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में सीएसपी संचालक से तीन लाख रुपये की लूट (Three Lakh Looted from CSP Operator in Munger) की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. बाइक सवार लुटेरों ने बाइक में धक्का मारकर सीएसपी संचालक से रुपए भरा बैग लूट लिया और भाग गए. घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मौजमा पुल के पास की है. आनन-फानन में सीएसपी संचालक निलेश कुमार ने संग्रामपुर थाना में लूट की इस बड़ी वारदात के बारे में लिखित जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- अररिया में बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूटे चार लाख बीस हजार रुपये

घटना के संबंध में संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाले पीड़ित नीलेश कुमार ने बताया कि वह रामपुर गांव में ही एसबीआई का सीएसपी केंद्र चलाता है. बुधवार की शाम वह एसबीआई संग्रामपुर बाजार की शाखा से सीएसपी संचालन के लिए तीन लाख रुपये निकाल कर अपने घर संग्रामपुर से रामपुर लौट रहा था. तभी घर लौटने के दौरान सुल्तानगंज देवघर मुख्य मार्ग मौजमा पुल के पास वह बाइक से जा रहा था कि पीछे से एक बाइक पर सवार तीन लोग आए और उसकी बाइक को धक्का देकर उसे गिरा दिया. मेरे गिरते ही तीनों लुटेरे मेरे कंधे में लटका हुआ बैग लेकर फरार हो गए. बैग में ही रुपया रखा हुआ था.

तारापुर एसडीपीओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सीएसपी संचालक से तीन लाख रुपये लूट की बात सामने आई है. सीएसपी संचालक निलेश कुमार के आवेदन के आलोक में इस बाबत संग्रामपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस छापेमारी शुरू कर चुकी है. घटना को अंजाम देने वाले की पहचान की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. घटना शाम 6:00 बजे के आसपास की है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.