ETV Bharat / state

Munger Crime News: मुंगेर में सेवानिवृत ITC कर्मी के बंद घर में चोरी, करीब 20 लाख के सामान गायब

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 8:34 PM IST

मुंगेर में ताला लगे घर में चोरी
मुंगेर में ताला लगे घर में चोरी

मुंगेर में एक बंद पड़े घर में चोरी की घटना (Theft in locked house in Munger) को अंजाम दिया गया. सेवानिवृत आईटीसी कर्मी अपनी पत्नी का इलाज कराने कोलकाता गए हुए थे. इसी दौरान उनके घर में चोरी हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में चोरी (theft in munger ) का एक मामला सामने आया है. एक बंद मकान से करीब 20 लाख रुपये के सामान की चोरी हो गई. यह मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के लालदरवाजा इलाके का है. लाल दरवाजा निवासी आईटीसी से सेवानिवृत राजेंद्र प्रसाद के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ेंः मुंगेर: कई दिनों से बंद पड़े घर में चोरों ने लाखों के सामान पर किया हाथ साफ

पत्नी का इलाज कराने गए थे कोलकाताः चोरी की घटना का पता उस वक्त चला, जब राजेंद्र प्रसाद अपनी पत्नी का इलाज करा कर मुंगेर वापस लौटे. उन्होंने जब घर को खोला तो देखा घर में सामान बिखरा पड़ा था. ऊपर छत का कमरा खुला था. आईटीसी से अवकाश प्राप्त कर्मी राजेंद्र प्रसाद अपनी पत्नी के आंख का इलाज कराने के लिए इसी माह 5 मार्च को कोलकाता गए थे. कोलकाता में अपनी पत्नी का इलाज करा कर बुधवार को जब वह अपने घर लौटे तो घर पहुंचने पर जैसे ही अपने घर के कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था.

चार लाख रुपये नगद भी गायबः इस संबंध में राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि जैसे ही हमने घर का दरवाजा खोला अंदर में गोदरेज का गेट खुला हुआ था. सारा सामान पलंग पर बिखरा था. घर में रखा एलईडी टीवी, लैपटॉप, मोबाइल, पत्नी एवं बच्चे के जेवर, गोदरेज में रखे 4 लाख रुपये नगद गायब थे. ऊपर छत से अंदर आए थे. छत के गेट का ताला भी टूटा हुआ था. इस संबंध में कोतवाली थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि सेवानिवृत्त राजेंद्र प्रसाद ने अपने घर में चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज करवाई है. चोरी के मामले को लेकर तफ्तीश जारी है.

"सेवानिवृत्त राजेंद्र प्रसाद ने अपने घर में चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज करवाई है. चोरी के मामले को लेकर तफ्तीश जारी है" - धीरेंद्र कुमार पांडे, थानाध्यक्ष, कोतवाली थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.