ETV Bharat / state

तारापुर उपचुनाव: तेजप्रताप के उम्मीदवार ने वापस लिया नाम, करेंगे राजद का समर्थन

author img

By

Published : Oct 16, 2021, 7:49 PM IST

तारापुर सीट से तेजप्रताप के छात्र जनशक्ति परिषद से समर्थित उम्मीदवार संजय कुमार ने नाम वापस ले लिया है. राष्ट्रीय जस्टिस पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद जसीमुद्दीन ने भी नाम वापस लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Sanjay kumar
संजय कुमार

मुंगेर: बिहार के दो विधानसभा क्षेत्र (तारापुर और कुशेश्वरस्थान) में उपचुनाव (By-election) हो रहा है. तारापुर से तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने जिस प्रत्याशी को मैदान में उतारा था उसने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. नामांकन के अंतिम दिन शनिवार को तेजप्रताप के छात्र जनशक्ति परिषद से समर्थित उम्मीदवार संजय कुमार ने नाम वापस ले लिया.

यह भी पढ़ें- तेजप्रताप का 'हाथ' कांग्रेस कैंडिडेट के साथ, कुशेश्वरस्थान में RJD के खिलाफ करेंगे चुनाव प्रचार

माछिडीह के रहने वाले संजय कुमार तारापुर अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंचे. उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी रंजीत कुमार के कार्यालय जाकर अपना नामांकन का पर्चा वापस ले लिया. इसके बाद संजय ने कहा कि मैंने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार अरुण शाह को समर्थन दिया है. जिस दिन से मैंने नामांकन किया था उस दिन से ही क्षेत्र की जनता की मांग थी कि नामांकन वापस लेकर राजद उम्मीदवार का प्रचार करूं. क्षेत्र की जनता की मांग पर मैंने नामांकन वापस लिया है.

देखें वीडियो

राष्ट्रीय जस्टिस पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद जसीमुद्दीन ने भी अपना नाम वापस ले लिया है. जसीमुद्दीन ने कहा कि राजद में मेरी आस्था थी. अरुण शाह के समर्थन में मैंने नामांकन वापस लिया है. उनके लिए घूम-घूमकर प्रचार करूंगा. दो प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लेने से तारापुर के चुनावी मैदान में अब 10 उम्मीदवार बचे हैं.

दरअसल, तारापुर विधानसभा क्षेत्र में शह और मात का खेल चल रहा है. पहली पारी राजद ने खेली है. 2 प्रत्याशियों ने नाम वापस लेकर समर्थन दिया है. राजद के लिए दोनों उम्मीदवार परेशानी पैदा कर सकते थे. एक यादव बिरादरी से तो दूसरे अल्पसंख्यक हैं. दोनों उम्मीदवार चुनाव लड़ते तो राजद के वोट बैंक में सेंधमारी होती. युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने दोनों प्रत्याशी से मिलकर राजद को जिताने के लिए साथ देने की बात कही है.

"दोनों प्रत्याशियों ने राजद को समर्थन देने की घोषणा करते हुए नामांकन का पर्चा वापस लिया है. दोनों राजद के उम्मीदवार के लिए क्षेत्र में प्रचार कर वोट भी मांगेंगे."- अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव, युवा राजद

बता दें कि तारापुर सीट जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई थी. जदयू ने तारापुर से राजीव कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है. आरजेडी ने तारापुर से अरुण कुमार साह को टिकट दिया है. कांग्रेस ने तारापुर से राजेश मिश्रा को मैदान में उतारा है. विधानसभा चुनाव 2020 में तारापुर में 26 प्रत्याशी मैदान में थे. 3 लाख 17 हजार 340 मतदाताओं में से 1 लाख 74 हजार 547 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. जदयू के मेवालाल चौधरी को 64468 (36.93%) मत मिले थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के दिव्या प्रकाश को 57243 (32.8%) मत मिले थे.

यह भी पढ़ें- लालू के बिहार आने पर बेटे तेजस्वी ने कहा- उनकी तो बड़ी इच्छा है, लेकिन...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.