ETV Bharat / state

मुंगेर एसपी दिखे सख्त, दो एएसआई से मांगा स्पष्टीकरण, जानिए क्या है मामला

author img

By

Published : Dec 4, 2022, 3:20 PM IST

मुंगेर एसपी जेजे रेड्डी
मुंगेर एसपी जेजे रेड्डी

Bihar Crime News बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. जिस कारण पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है. पुलिस पदाधिकारी लगातार सख्ती को लेकर निर्देश दे रहे हैं. इसी अंतराल में मुंगेर एसपी जेजे रेड्डी ने कासिम बाजार थाने का निरीक्षण किया. एसपी ने 2 एएसआई से स्पष्टीकरण मांगते हुए चेतावनी दी है. जानिए क्या है मामला...

मुंगेरः बिहार में अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. इसको लेकर मुंगेर एसपी जेजे रेड्डी (Munger SP JJ Reddy) ने कासिम बाजार थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने कासिम बाजार थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह को लंबित मामलों को लेकर फटकार लगाई. वहीं एसपी ने उन्हें सुधारने की चेतावनी भी दी. जबकि थाने में तैनात 2 एएसआई से लापरवाही मामले में स्पष्टीकरण मांगा है.

यह भी पढ़ेंः मुंगेर: रेलकर्मी बमबम तांती हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, एक देसी पिस्तौल समेत चार कारतूस बरामद

अनुपस्थित पाए गए एएसआईः एसपी ने पुलिस कर्मियों को वर्दी में रहने और कर्तव्य के प्रति ईमानदार रहने की हिदायत दी. मौके पर एसपी जगरनाथ रेड्डी जला रेड्डी थाना पहुंचते ही उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया. जिसमें एएसआई हीरालाल सिंह अनुपस्थित पाए गए. जिसको लेकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. हालांकि एसपी के पहुंचने के कुछ देर बाद ही वे थाना पहुंच गए थे. एसपी ने एएसआई हीरालाल सिंह को जमकर फटकार लगाई.

पुलिसकर्मियों के कार्यों की समीक्षाः एसपी ने पाया कि एएसआई चंद्रमोहन कुमार राय के पास वारंट, कुर्की सहित अन्य कार्य लंबित पड़े हुए हैं. जिस पर उनसे एसपी ने स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने केस डायरी, स्टेशन डायरी, वारंट, कुर्की सहित रजिस्टर की भी जांच की. उन्होंने थानाध्यक्ष को सुधारने की चेतावनी देते हुए निर्देश दिया. इन कार्यों का सतत और नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें.

"कासिम बाजार थाने का निरीक्षण किया गया है. जिसमें थाने के एएसआई द्वारा लापरवाही का मामला सामने आया है. एएसआई स्पष्टीकरण मांगा गया है. मामले में कार्रवाई की जाएगी." -जगरनाथ रेड्डी जला रेड्डी, एसपी, मुंगेर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.