ETV Bharat / state

मुंगेर: रेलकर्मी बमबम तांती हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, एक देसी पिस्तौल समेत चार कारतूस बरामद

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 7:14 AM IST

Updated : Oct 2, 2022, 2:37 PM IST

रेलकर्मी बमबम तांती हत्याकांड के मुख्य आरोपी को मुंगेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद इसे जेल भेज दिया.

मुंगेर
मुंगेर

मुंगेर: बिहार के मुंगेर पुलिस ने बहुचर्चित रेलकर्मी बमबम तांती हत्याकांड (Bam Bam Tanti Murdercase) की गुत्थी सुलझा ली है, हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त अरविंद यादव को गिरफ्तार (Main Accused Of Bam Bam Tanti Murder Arrested) किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नया रामनगर थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया है, जो नचाप गांव निवासी रिटायर्ड फौजी हरिशंकर यादव का पुत्र है. अपराधी के पास से एक देसी पिस्तौल,चार कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Bhojpur Crime: हथियारबंद बदमाशों ने बालू घाट के गार्ड को मारी गोली, पटना रेफर

दो अभियुक्त को पहले भेजा जा चुका है जेल: मुंगेर एसपी जेजे रेड्डी (Munger SP JJ Reddy) ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मृतक रेलकर्मी बमबम तांती हत्याकांड (Bam Bam Tanti Murdercase) में मुख्य नामजद आरोपी था. जो फरार चल रहा था।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी पिस्तौल,चार कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि रेलकर्मी बमबम तांती की हत्या मामले में दो अभियुक्त श्रवण यादव और मनीष यादव को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. जबकि मुख्य अभियुक्त अरविंद यादव फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिला आसूचना इकाई और सफियासराय ओपी की पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए अरविंद यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है.


रंगदारी की रकम नहीं देने पर हुई थी हत्या
एसपी ने बताया कि रेलकर्मी बम बम साथी से 5 लाख रुपए रंगदारी की मांग अपराधी अरविंद यादव के द्वारा की गई थी. रंगदारी की रकम नहीं देने पर अरविंद यादव ने 5 सितंबर की सुबह रेल कारखाना, ड्यूटी जाने के दौरान घर से थोड़ी दूर पर ही बमबम तांती को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. जिस पर मृतक की पत्नी कल्याणी देवी के बयान पर नया रामनगर थाना में अरविंद यादव सहित अन्य को आरोपी बनाते हुए हत्या के नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद से ही अरविंद यादव फरार चल रहा था. अरविंद यादव के विरुद्ध नया रामनगर थाना में 6 अपराधी मामले दर्ज हैं.

गिरफ्तार अपराधी पर दर्ज हैं 6 अपराधिक मामले:Mबताते चलें कि गिरफ्तार अरविंद यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध नया रामनगर थाना में आर्म्स एक्ट,एससी/एसटी एक्ट के अलावा कुल 6 अपराधिक मामले दर्ज हैं. अरविंद यादव के घर में रहने की गुप्त सूचना मिलने पर सफियासराय ओपी प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए एसपी ने छापेमारी का निर्देश दिया था.

"रेलकर्मी बम बम साथी से 5 लाख रुपए रंगदारी की मांग अपराधी अरविंद यादव के द्वारा की गई थी. रंगदारी की रकम नहीं देने पर अरविंद यादव ने 5 सितंबर की सुबह रेल कारखाना, ड्यूटी जाने के दौरान घर से थोड़ी दूर पर ही बमबम तांती को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. मुख्य अभियुक्त अरविंद यादव को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नया रामनगर थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया है, जो नचाप गांव निवासी रिटायर्ड फौजी हरिशंकर यादव का पुत्र है. अपराधी के पास से एक देसी पिस्तौल,चार कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया गया है." - जेजे रेड्डी, एसपी मुंगेर

पढ़ें: मधुबनी नरसंहार पर बोले मंत्री रामप्रीत पासवान,"मनुष्य का स्वभाव है कुछ न कुछ तो होगा, इसे कोई नहीं बंद कर सकता"

Last Updated :Oct 2, 2022, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.