ETV Bharat / state

मुंगेर में MLC चुनाव को लेकर RJD नेता ने शुरू किया जनसंपर्क, बोले- जीत हमारी होगी

author img

By

Published : Jan 21, 2022, 9:17 PM IST

बिहार में जल्द एमएलसी का चुनाव होने जा रहा है. चुनाव के दल और गठबंधनों के बीच सीट को लेकर उठा पटक जारी है. इसी बीच राजद ने मुंगेर में अपनी उम्मीदवारी तय मानते हुए प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है.

मुंगेर में एमएलसी चुनाव
मुंगेर में एमएलसी चुनाव

मुंगेरः बिहार में एमएलसी चुनाव (MLC Elections in Munger) होने जा रहा है. सभी दल और गठबंधन तैयारी में जुटे हुए हैं. राष्ट्रीय जनता दल ने मुंगेर प्रक्षेत्र के एमएलसी उम्मीदवार के रूप में अजय कुमार सिंह का नाम लगभग फाइनल कर दिया है. वहीं इस रेस में शामिल जमुई से जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी के पति गुड्डू यादव को राजद नेतृत्व ने ना कह दिया है. अपनी उम्मीदवारी को मजबूत मानते हुए राजद नेता अजय कुमार सिंह क्षेत्र में सक्रिय हो गये हैं. इलाके में वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: चिराग पासवान का दावा- बिहार में बहुत जल्द होंगे मध्यावधि चुनाव, तैयारी में जुटे हैं CM नीतीश कुमार

शुक्रवार को किला परिसर स्थित जिला राजद कार्यालय प्रांगण में अजय कुमार सिंह ने संवाद सह सम्मान कार्यक्रम के तहत गठबंधन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और एमएलसी चुनाव के वोटरों के साथ बैठक की. इसमें मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से होने जा रहे एमएलसी चुनाव को लेकर मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के राजद पार्टी और गठबंधन से जुड़े लोगों के साथ बैठक की.

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देवकीनंदन सिंह ने की. जिला अध्यक्ष देवकीनंदन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अजय कुमार सिंह राजद के एमएलसी उम्मीदवार होंगे. हमारे दल के नेता तेजस्वी यादव ने अजय कुमार सिंह को एमएएलसी प्रत्याशी बनाने की सहमति दे दी है. सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी है.

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुंगेर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व राजद प्रत्याशी सह युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश कुमार विद्यार्थी ने कहा कि अजय कुमार सिंह राजद के अच्छे नेता हैं. उनकी पकड़ लखीसराय, शेखपुरा, जमुई और मुंगेर जिलों में बेहतर है. हम सभी कार्यकर्ता एक होकर अजय कुमार सिंह के जीत के लिए आज से ही कार्य में लग जाएं.

वहीं मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह ने सभी नवनिर्वाचित पंचायत के जनप्रतिनिधियों को शॉल एवं डायरी देकर सम्मानित किया और कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दे रही है, मैं उसके लिए क्षेत्र में घूम रहा हूं. आप सभी लोगों का साथ चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि लगातार तीन बार मुंगेर क्षेत्र से राजद से प्रत्याशी एमएलसी का चुनाव जीतते आए हैं. इस बार पार्टी ने जो निर्देश दिया है उस अनुसार राजद का ही प्रत्याशी विजयी होगा.

ये भी पढ़ें: VIDEO: भरी पंचायत में चप्पल से पति का 'भूत' उतार रही पत्नी, लोग बोले- 'गालवा में जोर से मार'

ये भी पढ़ें: JDU से 'रार' के बीच बिहार BJP अध्यक्ष का दावा- 'गठबंधन पर नहीं पड़ेगा असर, पूरे 5 साल चलेगी NDA सरकार'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.