10 लाख के लिए हुआ था शिक्षक के बेटे का अपहरण, पुलिस ने 4 घंटे के अंदर अपराधियों को दबोचा

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 5:55 PM IST

Police Rescued Child from Kidnappers in munger

मुंगेर पुलिस ने अपहरण (Police Solve kidnapping Case in munger) के महज चार घंटे के अंदर ही बच्चे को सकुशल अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया. बच्चे को लखीसराय से बरामद किया गया है. मासूम के गले में किसी धारदार हथियार से काटने के जख्म भी मिले हैं. पढ़ें पूरी खबर..

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में पुलिस ने चार घंटे में अपहरणकर्ताओं के चुंगल से मासूम को छुड़ा (Police Rescued Child from Kidnappers in munger) लिया. पुलिस ने अपनी सूझबूझ और सक्रियता से त्वरित कार्रवाई करते हुए हुए, महज चार घंटे के भीतर अपहृत 12 वर्षीय राज गोपाल को सकुशल बरामद कर लिया. इस बाबत मुंगेर एसपी जेजे रेड्डी (Munger SP JJ Reddy) ने बताया कि अपहृत बालक को पुलिस ने अपराधियों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर लखीसराय से घटना के महज चार घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया. घटना में शामिल तीन अपराधी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. घटना मुंगेर जिले के हेमजापुर (Hemjapur kidnapping Case) ओपी क्षेत्र की है.

पढ़ें- बक्सर में बड़ी वारदात : पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, बैंक के गेट पर दिया घटना को अंजाम

बच्चे का अपहरण: बता दें कि जिले के हेमजापुर ओपी स्थित हेमजापुर गांव से प्रधानाध्यापक चुनचुन गोपाल के पुत्र राज गोपाल (12 वर्षीय) का बाइक सवार बदमाशों ने रविवार की रात चांद टोला के पास से अपहरण कर लिया था. रात नौ बजे पिता के मोबाइल पर बदमाशों ने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. अपहरण और फिरौती की घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. पिता ने बदहवास हालत में हेमजापुर ओपी प्रभारी रिंकू रंजन को पूरे मामले से अवगत कराया.

10 लाख की फिरौती की मांग: ओपी प्रभारी ने पुलिस कप्तान जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी को घटना की जानकारी दी. एसडीपीओ नंद जी प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टेक्निकन सेल, हेमजापुर, मेदनीचौकी और मानिकपुर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर मेदनीचौकी थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान रात 12 बजे के पास कवादपुर गांव के एक घर से राज गोपाल को सकुशल बरामद कर लिया गया. पुलिस ने महज चार घंटे में छात्र को बदमाशों के चंगुल से मुक्त करा लिया.

पढ़ें- पत्नी की हत्या करने के बाद ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा.. मैं आजाद हो गया...

तीन अपराधी गिरफ्तार: पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल के साथ तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. छात्र के गले में तेज धारदार हथियार से जख्म के निशान है. चुनचुन गोपाल (मध्य विद्यालय कटेहर, लखीसराय) में प्रधानाध्यापक हैं. इनका इकलौता पुत्र रविवार की देर शाम साइकिल से चांद टोला गांव गया था. जहां पहले से बाइक पर सवार घात लगाए हेमजापुर के प्रशांत कुमार, लखीसराय जिला स्थित मानिकपुर के सुमित कुमार और समीर कुमार उर्फ सिटटू ने राज गोपाल को जबरन बाइक पर बैठा लिया. रात नौ बजे प्रधानाध्यापक के मोबाइल पर बदमाशों ने फोनकर कहा कि तुम्हारा बेटा हमारे कब्जे में है. जान बचाना चाहते हो तो 10 लाख रुपये का इंतजाम करो.

बार-बार ठिकाना बदल रहे थे अपराधी: राज गोपाल कक्षा नौवीं का छात्र है. तीनों अपहरणकर्ताओं ने अपहरण करने के बाद पहले रामू बाबा थान (मंदिर) पर बच्चे को कुछ देर रखा. एसपी जेजे रेड्डी ने बताया कि दो घंटे बीतने के बाद प्रशांत ने हेडमास्टर को फोन पर उसके बेटे के अपहरण की बात बताकर दस लाख की फिरौती की रकम की मांग की. सहयोगी सुमित कुमार और समीर कुमार उर्फ सिटटू ने उसको अपने संरक्षण में रखा. सभी बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे थे.

पुलिस टीम को किया जाएगा पुरस्कृत: पुलिस मोबाइल लोकेशन को आधार मानकर सरगर्मी से अपहरणकर्ताओं की खोज करने में जुटी रही. पुलिस की सक्रियता से बालक की जान जहां बचपाई वहीं अपहरणकर्ता भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. घटना के 04 घंटे के अंदर पुलिस को मिली सफलता से पुलिस कप्तान जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी गदगद दिखे. एसपी ने बताया कि पुलिस टीम में शामिल सभी पुलिस अफसरों को पुरस्कृत किया जाएगा.

"घटना में शामिल तीन अपहरणकर्ताओं को पुलिस द्वारा दबोच लिया गया है. पहले से इनलोगों की बच्चे से जान पहचान थी इसलिए बाइक पर बैठाकर आराम से लेकर चले गए. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा."- जेजे रेड्डी, एसपी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.