ETV Bharat / state

मुंगेर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया बरामद, तस्कर फरार

author img

By

Published : May 20, 2019, 7:31 PM IST

पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया. वहीं, मौके से तस्कर फरार होने में सफल हो गया.

बरामद शराब

मुंगेर: सूबे में शराबबंदी कानून के बावजूद शराब माफिया पुलिस को ठेंगा दिखा रहा है. जिले में शराब माफिया इंडिगो गाड़ी से भारी मात्रा में शराब ले जा रहा था. जिसे पुलिस ने गश्ती के दौरान बरामद किया. वहीं, मौके से तरस्कर फरार होने में सफल रहा.

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई

गौरतलब है कि एसपी गौरव मंगला के निर्देश पर कई थाने की पुलिस की ओर से शराब बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में हेमजापुर थाना को गुप्त सूचना मिली की कुछ अपराधी एक गाड़ी से भारी मात्रा में शराब की खेप लेकर बंगाल की ओर जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. हेमजापुर सड़क के किनारे एक इंडिगो गाड़ी की तलाशी ली गई. जिसमें से पुलिस ने 17 कार्टन विदेशी शराब बरामद की.

जानकारी देते डीएसपी मो. शिब्ली नोमानी

तस्करों की तलाश जारी

डीएसपी मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि वाहन में से 346 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है. सभी शराब हरियाणा मेड है. साथ ही उन्होंने बताया कि घटनास्थल से शराब के साथ इंडिगो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है और इससे जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है.

Intro:मुंगेर - बिहार में शराबबंदी कानून के बाबजूद शराब माफिया पुलिस को दिखा रहे ठेंगा। लाल रंग की इंडिगो गाडी में भारी मात्रा में ले जायी जा रही शराब। पुलिस गश्ती के दौरान 17 कार्टून विदेशी शराब बरामद। मौके से वाहन में सवार लोग गाडी छोड़कर हुआ फरार। 





Body:दरअसल इन दिनों मुंगेर जिला में एसपी गौरव मंगला के निर्देश विभिन्न थाना द्वारा शराब के लिए छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में हेमजापुर थाना को गुप्त सुचना मिली की कुछ अपराधी छवि के लोग एक गाड़ी से भारी मात्रा में शराब की खेप लेकर बंगाल की ओर रवाना हो रहे है। सुचना के आधार पर पुलिस टीम ने मुंगेर लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित हेमजापुर थाना समीप वाहन चेकिंग शुरू की। इस दौरान पुलिस ने सभी आने-जाने वाले वाहनों की सघन जाँच शुरू कर दी। तभी एक लाल रंग की इंडिगो गाडी जो हेमजापुर चाय टोला समीप सड़क किनारे खड़ी मिली। पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी गाडी की जांच की तो उसमे भारी मात्रा में विदेशी शराब की कार्टन रखा पाया। जिसके बाद पुलिस ने इंडिका गाडी का दरवाजा तोडा तो वाहन के अंदर रखे 17 कार्टन विदेशी शराब की बरामदगी किया। भारी मात्रा में शराब की बरामदगी के मामले में हेड क्वार्टर डीएसपी मो0 शिब्ली नोमानी ने बताया की पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब और वाहन में 346 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। सभी शराब हरियाणा मेड है। साथ ही उन्होंने बताया कि घटना स्थल में शराब के साथ इंडिगो गाडी को भी जब्त कर लिया गया है और इस धंधे से जुड़े लोगो को तलाश की जा रही है।
बाइट -
मो0 शिब्ली नोमानी, सदर हेडक्वाटर डीएसपी, मुंगेर




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.