कोबरा बटालियन ने चलाया नक्सल विरोधी अभियान, 18 ग्रेनेड समेत नक्सलियों के कई सामान मिले

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 8:31 PM IST

नक्सलियों का जब्त सामान

मुंगेर के एएसपी (अभियान) की ओर से नक्सल रोधी अभियान चलाया गया. लड़ैयांटांड़ थाना क्षेत्र के तहत आने वाले जमुनिया/पैसरा के जंगली एवं पहाड़ी इलाकों में चले ऑपरेशन 'शैडो' के तहत तलाशी अभियान में 18 ग्रेनेड, 4 छोटे गैस सिलेंडर,1 ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाएं, नक्सल साहित्य, 21 नक्सली फोटो आदि मिले.

मुंगेर: जिला के एसपी और 207 कोबरा बटालियन (सीआरपीएफ) (Cobra battalion) के कमांडेंट की देख-रेख में गुप्त सूचना के आधार पर मुंगेर के एएसपी ( अभियान) की ओर से 'सी' लेवल नक्सल रोधी अभियान( anti-Naxal operation) का संचालन किया गया. लड़ैयांटांड़ थाना क्षेत्र के तहत आने वाले जमुनिया/पैसरा के जंगली एवं पहाड़ी इलाकों में ऑपरेशन 'शैडो' के तहत हुई तलाशी में नक्सलियों के रखे कई सामान मिले.

ग्रेनेड ही नहीं मिलीं दवाएं भी : एएसपी अभियान कुणाल कुमार ने प्रेसवार्ता में कहा कि नक्सली डंप को सर्च करने के बाद 18 ग्रेनेड,4 छोटे गैस सिलेंडर,1 ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाएं, नक्सल साहित्य, 21 नक्सली फोटो आदि सामान बरामद किए गए. इस अभियान में मुख्य रूप से उप कमांडेंट (207,बटालियन कोबरा),सहायक कमांडेंट (207,बटालियन कोबरा,टीम नं-16 एवं 18),थाना प्रभारी लड़ैयांटांड़ जयप्रकाश सिंह,(नक्सल सेल) शामिल थे. सीआरपीएफ की एक विशेष जंगल युद्ध कमांडो यूनिट, कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) की 207वीं बटालियन की ओर से ऑपरेशन का संचालन किया गया था.

ये भी पढ़ें :- मुंगेर से हार्डकोर नक्सली सुनील मंडल गिरफ्तार, 12 मामलों में पुलिस को थी तलाश

जमुनिया-पैसरा के जंगली एवं पहाड़ी इलाके में चला ऑपरेशन : उन्होंने बताया कि कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली इलाके में प्रवेश अपने दस्ता के सदस्यों के साथ घूम रहे हैं. कुछ नक्सली आपत्तिजनक सामान छुपाए हुए हैं. इसी के आलोक में मुंगेर जिला के लड़ैयांटाड़ थाना अंतर्गत जमुनिया/पैसरा के जंगली एवं पहाड़ी इलाके में संयुक्त ऑपरेशन के तहत सभी पार्टियां अपने निर्धारित स्थान से योजना के मुताबिक नक्सल रोधी अभियान के संचालन के लिए प्रस्थान कीं. सुरक्षा बल निर्धारित ऑफ एरिया जमुनिया/पैसरा के जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन कर रही थी. उसी दौरान कुछ संदिग्ध सामान का पड़ा दिखाई दिया, जिसे नक्सलियों ने किसी घटना को अंजाम देने के लिए छिपाया था.

उन्होंने कहा कि इस अभियान में मुख्य रूप से उप कमांडेंट (207,बटालियन कोबरा),सहायक कमांडेंट (207,बटालियन कोबरा,टीम नं-16 एवं 18),थाना प्रभारी लड़ैयांटांड़ जयप्रकाश सिंह,(नक्सल सेल) शामिल थे. सीआरपीएफ की एक विशेष जंगल युद्ध कमांडो यूनिट और कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) की 207 वीं बटालियन की ओर से इस ऑपरेशन का संचालन किया गया था.

ये भी पढ़ें :- मुंगेर में 'लाल आतंक': कहा था चुनाव मत लड़ो.. बावजूद बना मुखिया तो नक्सलियों ने गर्दन काटकर किया अलग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.