ETV Bharat / state

मुंगेर में बंगाल से आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव, स्वास्थ्य विभाग में बढ़ी बेचैनी

author img

By

Published : Dec 12, 2021, 8:48 PM IST

मुंगेर में कोरोना
मुंगेर में कोरोना

मुंगेर में कोरोना ने फिर दस्तक दे दिया है. इससे स्वास्थ्य विभाग में बेचैनी बढ़ गई है. मुंगेर सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति बंगाल से आया था. ओमीक्रोन वैरिएंट की जांच के लिए सैंपल आईजीआईएमएस भेजा गया है. पढ़ें रिपोर्ट...

मुंगेर: बिहार में कोरोना (Corona in Bihar) के कई केस मिल रहे हैं. इधर मुंगेर में कोरोना (Corona in Munger) ने फिर से दस्तक दे दी है. लगभग 50 दिनों के बाद मुंगेर में कोरोना के केस मिले हैं. कोरोना का नया मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में बेचैनी बढ़ गई है. बताते चलें कि पिछले 50 दिनों से लगातार प्रतिदिन लगभग 4000 लोगों का कोरोना जांच किया जा रहा था, लेकिन एक भी कोरोना के मरीज नहीं मिल रहे थे. लगभग 50 दिनों के बाद रविवार को अचानक एक पुरुष कोरोना संक्रमित मिला है.

यह भी पढ़ें- कोरोना की डबल डोज लेने वाले तीन डॉक्टर कोरोना संक्रमित, पॉजिटिव रिपोर्ट से बढ़ी चिंता

मुंगेर जिला में पिछले डेढ़ महीने से अधिक समय से कोई मरीज नहीं मिल रहा था. जो नए मरीज मिले हैं, वह बंगाल से लौटे हैं. इस संबंध में मुंगेर सिविल सर्जन हरेंद्र कुमार आलोक ने बताया कि 'युवक पिछले सप्ताह ही बंगाल गया था. वापस आने के बाद जब उन्होंने अपना जांच कराया तो वे कोरोना संक्रमित मिले. शनिवार को लिए गए 3585 लोगों के सैंपल जांच में कोरोना के एक पुरुष संक्रमित मरीज मिले हैं. मुंगेर में कोरोना का एक एक्टिव केस हो गया है.'

उन्होंने बताया कि शनिवार को एंटीजन से 1697, आरटी पीसीआर से 1806 एवं ट्रू नेट से 82 लोगों की जांच की गई. जिसमें 1 पुरुष संक्रमित मिले हैं. उन्होंने कहा कि यह खतरे की घंटी है. पिछले 50 दिन से एक भी करोना मरीज नहीं मिल रहे थे. रविवार को एक संक्रमित मरीज मिले हैं. इससे लोगों को सावधान हो जाना चाहिए. उन्होंने लोगों के कोरोना गाइडलाइन का पालन करने तथा टीका लेने का अनुरोध किया. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इनके जीनोम सैंपल को पटना आईजीआईएमएस में ओमीक्रोन वेरिएंट की जांच के लिए भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:मुंगेर में मृत व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगा, टीका लेने वाले की 24 अक्टूबर की हो चुकी है मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.