ETV Bharat / state

घर के तहखाने से मिली शराब, कैश के साथ महिला गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 10:54 AM IST

बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून लागू होने के बाद भी आए दिन शराब तस्करी की खबरें सामने आती है, इसी कड़ी में मुंगेर के जामलपुर में एक घर के तहखाने से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. पढ़िए पूरी खबर...

शराब और कैश के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
शराब और कैश के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

मुंगेर: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून लागू है, शराब मिलने पर घर को सील कर संपत्ति को भी जब्त कर लिया जाता है. फिर भी लोग धड़ल्ले से शराब (Smuggling of liquor In Munger) की तस्करी में लगे हुए हैं. ताजा मामला मुंगेर के जमालपुर की है. जहां पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर घर के तहखाने से 133 बोतल देसी शराब बरामद की है और मामले में एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- पटना में अपराधियों ने घेरकर दो कार सवारों को गोलियों से भून डाला

दरअसल, जमालपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के छलिया गली स्थित 55 वर्षीय महिला शोभा देवी के घर शराब होने की सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा डॉग स्क्वायड की टीम के साथ महिला के घर छापेमारी किया गया. जहां घर के अंदर बने तहखाने से पुलिस ने 92 बोतल देसी, 21 बोतल विदेशी कुल 133 बोतल शराब को बरामद किया है. मौके से शराब तस्करी में लिप्त महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला के पास से एक लाख 52 हजार रुपये भी जब्त कर ली गई है.

जमालपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में पुलिस डॉग स्क्वायड की टीम की भी मदद ले रही है. वहीं, घर के तहखाने से शराब मिलने के मामले में पुलिस एक अन्य महिला की तलाश में जुट गई है. जो गिरफ्तार महिला को शराब सप्लाई करती थी.

ये भी पढ़ें- मिट्टी भराई में BJP नेता के घर आया बम, बच्चे ने पटाखा समझकर जलाया तो हुआ विस्फोट, हालत नाजुक

इस संबंध में जमालपुर थाना के थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस ने शराब बरामदगी के बाद उस घर को बंद कर सील करने के लिए वरीय अधिकारियों को जानकारी दे दिया है और आदेश मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.