मुंगेर: DM ने अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, राजस्व कर्मचारी को घूस लेते पकड़ा

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 8:23 AM IST

Updated : Sep 19, 2021, 1:07 PM IST

डीएम ने अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

मुंगेर में जमालपुर अंचल कार्यालय में डीएम ने औचक नीरीक्षण के दौरान कई गड़बड़ियां देखने को मिली. कर्मचारी घूस लेकर काम कर रहे थे. निरीक्षण के दौरान एक राजस्व कर्मचारी सहित दो दलाल को डीएम ने घूस लेकर काम करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

मुंगेर: जमालपुर अंचल कार्यालय में डीएम ने औचक निरीक्षण ( DM Surprise Visit ) के दौरान एक राजस्व कर्मचारी ( Revenue Staff ) सहित दो दलाल ( Brokers in Circle Office ) को घूस लेकर काम करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय जमालपुर का डीएम नवीन कुमार ( DM Naveen Kumar ) ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अंचल कार्यालय की व्यवस्था देख कर कर्मचारियों और अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई.

ये भी पढ़ें- देवघर से पूजा कर लौट रहे थे मुंगेर, गड्ढे में पलटी कार, 5 जख्मी

डीएम ने अंचलाधिकारी जयप्रकाश की जमकर क्लास लगाई तथा अंचल कार्यालय से एक दलाल विनोद कुमार एवं अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मी रविशंकर को 10 हजार रुपये सहित अन्य कागजात के साथ गिरफ्तार कर लिया. डीएम ने अंचल कार्यालय काम कराने के लिए आए, 40 लोगों से गहन पूछताछ की.

इस दौरान अंचल कार्यालय के नाजिर पर भी भेदभाव के साथ-साथ कामकाज में शिथिलता बरते जाने का लोगों ने आरोप लगाया. इस बात को लेकर नाजिर को बुलाया गया तथा दो आदमियों से बारी-बारी से पूछताछ की गई जिसमें नाजिर को दोषी पाया गया. इसके बाद डीएम ने जमकर नाजिर की क्लास लगाते हुए ईमानदारी से कार्य करने की नसीहत दे डाली.

ये भी पढ़ें- Dy. CM तारकिशोर प्रसाद एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे मुंगेर, आपदा विभाग को लेकर करेंगे बैठक

जिलाधिकारी के द्वारा चलाए गए, अभियान से सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों में हड़कंप मचा रहा. जिलाधिकारी ने राजस्वकर्मियों के लंबित मामलों की संख्या को देख कड़ी फटकार लगाई. राजस्वकर्मियों में शामिल रविशंकर के विरुद्ध तो उन्होंने मामला दर्ज करने का निर्देश दे दिया.

जबकि महिला राजस्वकर्मी कवीता वर्णवाल को पहली और आखिरी चेतावनी देते हुए कहा कि ससमय सुधर जाओ वरना, कार्रवाई कर दी जाएगी. वहीं एक अन्य कर्मचारी रमेश कुमार जो सीआई के रूप में पदस्थापित हैं, उनको भी जिलाधिकारी ने कड़ी नसीहत देकर छोड़ा.

ये भी पढ़ें- प्रथम चरण के लिए तारापुर पंचायत में प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिह्न, आज से प्रचार शुरू

डीएम ने कहा कि जमालपुर अंचल में तैनात राजस्वकर्मियों के क्रियाकलापों के कारण ही सरकार की छवि धूमिल हो रही है. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान परिसर में मौजूद सभी लोगों से बारी बारी से गहन पूछताछ की. लोगों की बात सुन जिलाधिकारी हतप्रभ रह गए.

मौजूद लोग में से कोई वंशावली प्रमाण पत्र के लिए दो माह से भटक रहा था तो कोई ऑनलाइन में चढ़ी दाखिल खारिज की अशुद्धियों को शुद्ध करवाने को लेकर. जानकारी के बाद जिलाधिकारी ने सीओ की भी जमकर क्लास लगाई. कहा, आपकी ही लापरवाहियों का नतीजा है कि यहां आए लोगों का ससमय कार्य निष्पादन नहीं हो पा रहा.

ये भी पढ़ें- विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति बनाकर खुश हुए मूर्तिकार, एक बार फिर जगी आमदनी की आस

'शनिवार को औचक निरीक्षण करने अंचल कार्यालय जमालपुर पहुंचे थे. जहां एक दलाल के पास 10 हजार रुपये तथा कई जमीन के दस्तावेज मिले. वहीं राजस्व कर्मचारी के पास भी 10 हजार से अधिक रुपये मिले. यह पैसे कहां से आए, वह नहीं बता पाएं. इस संबंध में एसडीएम को जांच कर दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.' : नवीन कुमार, डीएम

ये भी पढ़ें- मुंगेर यूनिवर्सिटी का हाल: स्थापना के 4 साल बाद भी शुरु नहीं हुई PG की पढ़ाई

ये भी पढ़ें- मुंगेर में शराब से वोट वाली साजिश नाकाम, वार्ड पार्षद के बेटे के घर से 1300 लीटर दारू बरामद

नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE : 100

Last Updated :Sep 19, 2021, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.